फर्रुखाबादः सपा से टिकट न मिलने से नाराज पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव ने फर्रुखाबाद की अमृतपुर विधानसभा से निर्दलीय ताल ठोक दी है. इस संबंध में बुधवार को उन्होंने नवाबगंज बालिका इंटर कॉलेज में अपने समर्थकों के साथ मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.
फर्रुखाबाद जिले में 6 बार विधायक रहे समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री नरेंन्द्र सिह यादव का इस बार टिकट कट गया. ऐसे में उन्होंने इस बार निर्दलीय ही अमृतपुर विधानसभा से ताल ठोकने का ऐलान कर दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि वह जिले में सपा का खाता नहीं खुलने देंगे.
ये भी पढ़ेंः इन वीआईपी सीटों पर दांव में लगी बीजेपी के इन दिग्गजों की किस्मत...पढ़िए पूरी खबर
पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें धोखे में रखा.अखिलेश यादव लगातार कहते रहे कि टिकट आपको ही मिलेगा, आप चुनाव की तैयारी करिए और जीतकर आइए. सपा सुप्रीमो ने मुझे धोखा दिया.अब हमारे समर्थकों ने तय कर लिया है कि मैं अमृतपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लडूंगा. जनता जैसा चाहेगी मैं वैसा ही करूंगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप