ETV Bharat / state

यूपी में पांच आत्महत्याएं : किसी ने पत्नी से झगड़े के बाद तो किसी ने प्यार में धोखा खाकर दे दी जान

यूपी के अलग-अलग जिलों में घरेलू झगड़े और प्रेम में धोखा (Domestic disputes and love betrayal) मिलने के कारण चार लोगों ने खुदकुशी कर ली. वहीं महोबा पुलिस लाइन में सिपाही ने अज्ञात कारणों से जान दे दी. पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 9:56 PM IST

फर्रुखाबाद में पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने खुदकुशी कर ली.

फर्रुखाबाद : जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र में में विवाद के महिला मायके चली गई. इससे नाराज पति ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

परिजन रामपाल ने बताया कि ग्राम नगला हीरा सिंह निवासी 26 वर्षीय भूरे राजपूत किसान था. कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी मायके चली गई. पति के कई बार फोन करने के बाद जब पत्नी घर पर नहीं आई. इस घटना से आहत भूरे ने बीती रात त्महत्या कर ली. भूरे अलग मकान बनाकर रहता था. उसकी मां राम पोथी देवी बेटे के घर पहुंची. दरवाजा खोला तो उसकी चीख निकल गई. उसके बेटे ने खुदकुशी कर ली थी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष जेपी शर्मा तथा फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की. मृतक की पत्नी विनीता का मायका अकलगंज मऊदरवाजा में है. उसके तीन बच्चे है.

मेरठ में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने की आत्महत्या

मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के मास्टर कॉलोनी में युवक ने घर में झगड़े के चलते आत्महत्या कर ली. मास्टर कॉलोनी निवासी जसवंत का किसी बएत को लेकर पत्नी से विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि बुधवार को झगड़े के बाद जसवंत की पत्नी पिंकी किसी काम से बाहर चली गई. इसी बीच जसवंत ने अपने कमरे में जान दे दी. थाना ब्रह्मपुरी प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया पुलिस को सूचना मिली थी कि युवक ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच की जा रही है.

उन्नाव में प्रेमिका ने किया शादी से इंकार, प्रेमी ने कर ली आत्महत्या

उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के रहने वाले शोभित (26) ने प्रेमिका के शादी से इंकार करने पर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात शोभित पुरवा कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. उसने युवती से शादी करने के लिए कहा, जिस पर प्रेमिका ने इंकार कर दिया. इस बात से परेशान होकर शोभित ने आत्महत्या कर ली. इससे पहले उसकी चीख सुन मोहल्ले के लोग दौड़े और आनन फानन में उसे एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्नाव जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुरवा सीओ दीपक सिंह ने बताया कि युवक के बारे में पता चला है कि उसकी 5 साल पहले शादी हो गई थी. 1 साल पहले उसकी पत्नी से तलाक हो गया था. जिसके बाद वह पुरवा कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती के संपर्क में आया था. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस जांच कर रही है.

वाराणसी में बिजली मिस्त्री ने की खुदकुशी

वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के नक्खी घाट इलाके में बिजली मिस्त्री आदर्श गुप्ता ने सुसाइड कर लिया. आदर्श के शव के पास ही मोबाइल रखा हुआ था. बताया जा रहा है कि मोबाइल पर कई वीडियो कॉल और वाइस कॉल थी. नक्खी घाट रेलवे डाट पुल के पास प्यारेलाल गुप्ता का मकान है.प्यारे लाल का सबसे छोटा बेटा आदर्श बिजली मिस्त्री का काम करता था. परिजनों के अनुसार आदर्श मंगलवार रात पुराने पुल इलाके में अपने परिचित के यहां शादी समारोह में गया था. देर रात लौटा तो सोने चला गया.सुबह बहन आरती ने देखा कि आदर्श ने खुदकुशी कर ली है. आदर्श के मोबाइल पर 100 से अधिक वाइस कॉल और करीब 20 वीडियो कॉल थी. आदर्श ने आत्महत्या से पहले अपने दोनों हाथों को ब्लेड से काट दिया था. वहीं परिजन अंदेशा जता रहे कि किसी युवती के प्रेम में उसने जान दे दी. इस सम्बन्ध में जैतपुरा थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम ने जांच की है. सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी.

महोबा में हेड कांस्टेबल ने दी जान

महोबा में एक हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली. हेड कांस्टेबल दो दिन पहले ही घर से लौटा था. मामला पुलिस लाइन का है, जहां 1996 बैच के 50 वर्षीय सिपाही सत्य प्रकाश मिश्रा ने खुदकुशी कर ली.पहले साथी पुलिसकर्मियों ने सत्य प्रकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. साथी सिपाहियों ने बताया कि सत्य प्रकाश अपनी बैरक पर गए थे. काफी देर बाद वापस न आने पर जब साथी पुलिस कर्मी उनकी बैरक पर पहुंचे तो देखा कि सत्य प्रकाश तड़प रहे हैं. इसके बाद उन्हें साथियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में सिपाही की मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने बताया कि सत्य प्रकाश मिश्रा रिजर्व पुलिस लाइन महोबा में जीडी कार्यालय में तैनात थे. वह मूल रूप से प्रयागराज के थाना सराय इनायत क्षेत्र के ककरा दुवावल गांव के रहने वाले थे.

यह भी पढ़ें : कमरे में मिली महिला और उसके चार वर्षीय बेटे की लाश, खुदकुशी की आशंका

यह भी पढ़ें : कोटा में UP की छात्रा ने की खुदकुशी, 3 दिन में दूसरी घटना

फर्रुखाबाद में पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने खुदकुशी कर ली.

फर्रुखाबाद : जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र में में विवाद के महिला मायके चली गई. इससे नाराज पति ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

परिजन रामपाल ने बताया कि ग्राम नगला हीरा सिंह निवासी 26 वर्षीय भूरे राजपूत किसान था. कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी मायके चली गई. पति के कई बार फोन करने के बाद जब पत्नी घर पर नहीं आई. इस घटना से आहत भूरे ने बीती रात त्महत्या कर ली. भूरे अलग मकान बनाकर रहता था. उसकी मां राम पोथी देवी बेटे के घर पहुंची. दरवाजा खोला तो उसकी चीख निकल गई. उसके बेटे ने खुदकुशी कर ली थी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष जेपी शर्मा तथा फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की. मृतक की पत्नी विनीता का मायका अकलगंज मऊदरवाजा में है. उसके तीन बच्चे है.

मेरठ में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने की आत्महत्या

मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के मास्टर कॉलोनी में युवक ने घर में झगड़े के चलते आत्महत्या कर ली. मास्टर कॉलोनी निवासी जसवंत का किसी बएत को लेकर पत्नी से विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि बुधवार को झगड़े के बाद जसवंत की पत्नी पिंकी किसी काम से बाहर चली गई. इसी बीच जसवंत ने अपने कमरे में जान दे दी. थाना ब्रह्मपुरी प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया पुलिस को सूचना मिली थी कि युवक ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच की जा रही है.

उन्नाव में प्रेमिका ने किया शादी से इंकार, प्रेमी ने कर ली आत्महत्या

उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के रहने वाले शोभित (26) ने प्रेमिका के शादी से इंकार करने पर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात शोभित पुरवा कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. उसने युवती से शादी करने के लिए कहा, जिस पर प्रेमिका ने इंकार कर दिया. इस बात से परेशान होकर शोभित ने आत्महत्या कर ली. इससे पहले उसकी चीख सुन मोहल्ले के लोग दौड़े और आनन फानन में उसे एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्नाव जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुरवा सीओ दीपक सिंह ने बताया कि युवक के बारे में पता चला है कि उसकी 5 साल पहले शादी हो गई थी. 1 साल पहले उसकी पत्नी से तलाक हो गया था. जिसके बाद वह पुरवा कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती के संपर्क में आया था. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस जांच कर रही है.

वाराणसी में बिजली मिस्त्री ने की खुदकुशी

वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के नक्खी घाट इलाके में बिजली मिस्त्री आदर्श गुप्ता ने सुसाइड कर लिया. आदर्श के शव के पास ही मोबाइल रखा हुआ था. बताया जा रहा है कि मोबाइल पर कई वीडियो कॉल और वाइस कॉल थी. नक्खी घाट रेलवे डाट पुल के पास प्यारेलाल गुप्ता का मकान है.प्यारे लाल का सबसे छोटा बेटा आदर्श बिजली मिस्त्री का काम करता था. परिजनों के अनुसार आदर्श मंगलवार रात पुराने पुल इलाके में अपने परिचित के यहां शादी समारोह में गया था. देर रात लौटा तो सोने चला गया.सुबह बहन आरती ने देखा कि आदर्श ने खुदकुशी कर ली है. आदर्श के मोबाइल पर 100 से अधिक वाइस कॉल और करीब 20 वीडियो कॉल थी. आदर्श ने आत्महत्या से पहले अपने दोनों हाथों को ब्लेड से काट दिया था. वहीं परिजन अंदेशा जता रहे कि किसी युवती के प्रेम में उसने जान दे दी. इस सम्बन्ध में जैतपुरा थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम ने जांच की है. सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी.

महोबा में हेड कांस्टेबल ने दी जान

महोबा में एक हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली. हेड कांस्टेबल दो दिन पहले ही घर से लौटा था. मामला पुलिस लाइन का है, जहां 1996 बैच के 50 वर्षीय सिपाही सत्य प्रकाश मिश्रा ने खुदकुशी कर ली.पहले साथी पुलिसकर्मियों ने सत्य प्रकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. साथी सिपाहियों ने बताया कि सत्य प्रकाश अपनी बैरक पर गए थे. काफी देर बाद वापस न आने पर जब साथी पुलिस कर्मी उनकी बैरक पर पहुंचे तो देखा कि सत्य प्रकाश तड़प रहे हैं. इसके बाद उन्हें साथियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में सिपाही की मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने बताया कि सत्य प्रकाश मिश्रा रिजर्व पुलिस लाइन महोबा में जीडी कार्यालय में तैनात थे. वह मूल रूप से प्रयागराज के थाना सराय इनायत क्षेत्र के ककरा दुवावल गांव के रहने वाले थे.

यह भी पढ़ें : कमरे में मिली महिला और उसके चार वर्षीय बेटे की लाश, खुदकुशी की आशंका

यह भी पढ़ें : कोटा में UP की छात्रा ने की खुदकुशी, 3 दिन में दूसरी घटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.