फर्रुखाबाद: जनपद में मंगलवार शाम मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर एक युवक के साथ जमकर मारपीट की थी. वहीं, पुलिस ने पीड़ित मोहित की तहरीर पर बिलाल अली, सरताज, रेहान, भूरा, रेहान खान, आमिर, नूर मोहम्मद और 40- 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के अलावा तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शांति व्यवस्था बनाए रखने की के लिए इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, शमशाबाद थाना क्षेत्र (Shamshabad Police Station Area) के मोहल्ला दलमीर खां निवासी मोहित राजपूत मंगलवार शाम अलेपुर निवासी साथी अक्षय, अर्श सिकंदरपुर मूसेपुर निवासी आर्यन के साथ अज्जू पिज्जा स्टोर पर डोसा खाने गया था. वह ऑर्डर देकर वहां बैठे ही थे कि 40-50 मुस्लिम युवक वहां आए और कहने लगे कि फेसबुक पर कट्टर हिंदू की पोस्ट डाली है. उसे हटा दें. शमशाबाद में वह किसी कट्टर हिंदू को रहने नहीं देंगे. वहीं, जब उन चारों युवकों ने विरोध किया तो भीड़ ने पीटना शुरू कर दिया. इसके कपड़े फाड़ दिए और पिज्जा स्टोर से मोहल्ले तक पीटते हुए ले गए.
वहीं, पुलिस ने भीड़ के चुंगल से मोहित राजपूत को छुड़ाया. इस बीच हिंदू संगठन के लोगों वहां पहुंच गए और थाने का घेराव कर दिया. मामला बढ़ते देख कई थानों की पुलिस फोर्स को बुलाया गया. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया था. घटना का आलाधिकारियों ने जाकर जायजा लिया. वहीं, मंगलवार को भी मारपीट की रंजिश में दूसरे पक्ष ने बुधवार शाम युवक की पिटाई कर दी. इसके बाद पीड़ित युवक की ओर से 20 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है. एक पक्ष से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुस्तैद है.
यह भी पढ़ें- हरदोई में पुरानी रंजिश में पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या