फर्रुखाबादः जिले में एसपी नेता अरशद जमाल सहित 20 लोग आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फंस गये हैं. उनके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है.
एसपी के पूर्व विधायक के बेटे अरशद जमाल सहित 20 पर एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल मोहम्मदाबाद कोतवाली के दारोगा अजय कुमार ने दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि एसपी नेता अरशद जमाल सिद्दीकी पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के बेटे हैं. अरशद जमाल भोजपुर 195 विधान सभा से टिकट की एसपी से दावेदारी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- BJP में शामिल होने के बाद पहली बार मुलायम से मिली अपर्णा यादव, पैर छूकर लिया आशीर्वाद
अरशद जमाल ने 15 से 20 लोगों के साथ दाऊदपुर में चुनाव सम्बन्धित मीटिंग की है. जिसमें आचार संहिता और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया. जिसके चलते कोतवाली पुलिस ने उनके खिलाफ 171 (ग), 188, 269, 270 आपदा प्रबंधन की धारा 51, महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. जांच कराने की जिम्मेदारी दारोगा अशोक कुमार को दी गई है.
इसे भी पढ़ें- अपनों को ही सपा पर भरोसा नहीं, मुलायम सिंह ही परिवार के लोगों को बीजेपी में करा रहे शामिल : संगीत सोम
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप