ETV Bharat / state

प्रत्याशी पर हमले में नव निर्वाचित प्रधान समेत 15 पर दर्ज FIR - दो पक्षों में मारपीट

यूपी के फर्रुखाबाद में बीते दिनों चुनावी रंजिश में नव निर्वाचित प्रधान व उनके साथियों ने मिलकर प्रधान प्रत्याशी पर हमला किया था. मामले में बुधवार को पुलिस ने नव निर्वाचित प्रधान सहित 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

15 लोगों पर दर्ज मुकदमा.
15 लोगों पर दर्ज मुकदमा.
author img

By

Published : May 20, 2021, 1:16 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुलडिया में चुनावी रंजिश में प्रधान प्रत्याशी से मारपीट मामले में नव निर्वाचित प्रधान सहित 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की विवेचना उपनिरीक्षक ओमपाल को सौंपी गई है.

क्या है पूरा मामला
मामला अमृतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुलडिया का है. उमेश सिंह ने 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि बीती 17 मई को वह गांव में ही वीर सहाय के घर दावत खाने गए थे. उनके साथ ही मुनीम, विनोद, छत्रपाल, सुरेश सिंह व विनोद कुमार भी गए थे. उसी समय नवनिर्वाचित प्रधान अनिल कुमार और उनके समर्थक कमलेश, रामवरन, सौरभ, सतेन्द्र, स्वामी दयाल, रामदेव, शिव कुमार, राजपाल, मनोज कुमार, मीनू, अजीत सिंह, अवनीश कुमार, कुशवीर व अंकित ने हमला बोल दिया.

आरोपियों का कहना था कि इन लोगों ने पंचायत चुनाव में वोट नहीं दिया है, बल्कि उमेश चुनाव में खुद खड़े हो गए. इतना कहने के बाद आरोपियों ने लाठी डंडे से उमेश व उनके साथियों पर वार कर दिया. जिससे वे लोग बुरी तरह से घायल हो गए. बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रधान अनिल सहित 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

फर्रुखाबाद: जिले के अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुलडिया में चुनावी रंजिश में प्रधान प्रत्याशी से मारपीट मामले में नव निर्वाचित प्रधान सहित 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की विवेचना उपनिरीक्षक ओमपाल को सौंपी गई है.

क्या है पूरा मामला
मामला अमृतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुलडिया का है. उमेश सिंह ने 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि बीती 17 मई को वह गांव में ही वीर सहाय के घर दावत खाने गए थे. उनके साथ ही मुनीम, विनोद, छत्रपाल, सुरेश सिंह व विनोद कुमार भी गए थे. उसी समय नवनिर्वाचित प्रधान अनिल कुमार और उनके समर्थक कमलेश, रामवरन, सौरभ, सतेन्द्र, स्वामी दयाल, रामदेव, शिव कुमार, राजपाल, मनोज कुमार, मीनू, अजीत सिंह, अवनीश कुमार, कुशवीर व अंकित ने हमला बोल दिया.

आरोपियों का कहना था कि इन लोगों ने पंचायत चुनाव में वोट नहीं दिया है, बल्कि उमेश चुनाव में खुद खड़े हो गए. इतना कहने के बाद आरोपियों ने लाठी डंडे से उमेश व उनके साथियों पर वार कर दिया. जिससे वे लोग बुरी तरह से घायल हो गए. बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रधान अनिल सहित 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.