फर्रुखाबादः जिले मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के चौरसिया मझोला के पास डीसीएम और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. सड़क हादसे में बाप-बेटी की मौत हो गई. वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. डीसीएम चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घटना के बाद कोहराम मच गया.
सड़क हादसे में अजीमुद्दीन और उनकी बेटी की मौत हो जाने पर कोहराम मच गया. थाना शमशाबाद के मोहल्ला तराई निवासी 32 वर्ष अजीमुद्दीन अपनी पत्नी अफसाना बेगम, पुत्र मौअज्जम और 3 साल की पुत्री अनाया के साथ थाना मऊदरवाजा के ग्राम तुर्की पुर ससुराल में भतीजे की शादी की दावत देने जा रहे थे.
जब वह ग्राम चौरसिया मझोला के निकट से गुजर रहे थे. उसी समय सामने से आ रहे डीसीएम चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे अजीमुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घायलों को लोहिया अस्पताल भिजवाया, इलाज के दौरान अनाया की भी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में मौतों पर नहीं लग रही लगाम, CMO के आंकड़ों में फेरबदल
गंभीर रूप से घायल मौअज्जम को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया. पुलिस ने थाना मऊदरवाजा के ग्राम अदिउली निवासी चालक रानू को हिरासत में लेकर डीसीएम को कब्जे में ले लिया. मृतक के भाई रसूल उद्दीन ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है.