फर्रुखाबादः जिला मुख्यालय पर बने पोस्टमार्टम हाउस के कमरों का ताला तोड़कर कमरे में लगी एसी को रविवार की रात चोर लेकर फरार हो गए. चोरी की इस वारदात के बाद स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे सीएमओ ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
गौरतलब है कि फतेहगढ़ कोतवाली से आधा किलोमीटर की दूरी पर पोस्टमार्टम हाउस बना हुआ है. इसके पास ही जिला पूर्ति कार्यालय भी है. रात में पुलिस गस्त करती है. साथ ही विभाग के दो चौकीदार भी हमेशा तैनात रहते हैं. इसके बावजूद भी रविवार की रात पोस्टमार्टम हाउस में लगी 2 एसी को चोर निकाल कर फरार हो गए. चोरी की सूचना पर मौके पर सीएमओ अवनींद्र कुमार के साथ पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस की जांच पड़ताल में पोस्टमार्टम हाउस में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खराब पाए गए. इसके बाद चोरों की गिरफ्तारी करना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है.
सीएमओ अवनींद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह उन्हें पोस्टमार्टम हाउस में लगी एसी के चोरी की जानकारी हुई. चोरों ने पोस्टमॉर्टम हाउस के मोर्चरी रूम का ताला तोड़कर 2 एसी निकाल ले गए. पोस्टमार्टम हाउस में 7 लिखित रूप से चौकीदार हैं. 2 चौकीदार पोस्टमार्टम हाउस में कार्य कर रहे हैं. जबकि 5 चौकीदार बंगले पर कार्य कर रहे हैं. यहां अस्पताल में तैनात चौकीदारों से पूछताछ की जा रही है. चौकीदारों के खिलाफ भी तहरीर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खराब हैं. कैमरों को ठीक कराने और आसपास की खराब लाइटों को भी सही करने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Farrukhabad news : पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद बाेले- बुलडोजर परमाणु शक्ति की तरह