फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में मदरसे से गायब हुए बच्चे को पुलिस ने खोज निकाला है. पुलिस की टीम बच्चे की तलाश में देर रात काबिंग कर रही थी. इस दौरान बच्चा फतेहगढ़ के सेंट्रल बैंक के पास अकेला घूमता हुआ मिला. पुलिस बच्चे को अपने साथ थाने ले आई और बच्चे के परिजनों को सूचित किया. जनपद के कमालगंज थाना क्षेत्र से बच्चा गायब हुआ था. फिलहाल पुलिस थाने पहुंचे परिजनों को उनका बच्चा सौंपकर राहत की सांस ली.
लापता बच्चे का नाम हारून हसन है. जो कमालगंज के ग्राम शेखपुरा का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि हारून पड़ोसी गांव नगला दाऊद के मदरसे में पढ़ता है. जहां घर जाने के लिए छुट्टी न मिलने से नाराज हारून वहां से भागकर लापता हो गया. छुट्टी मांगने की बात मदरसे की मैडम ने हारून के भाई मोजम को दी. जिस पर उसने छुट्टी न देने की बात कही. इसी बात से गुस्सा होकर हारून मदरसे में अपना बैग और साइकिल छोड़कर भाग गया.
काफी समय बीतने के बाद भी जब हारून घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई. इस दौरान जब हारून नहीं मिला तो उसके भाई मोजम ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए हारून की खोजबीन शुरू कर दी. जहां ग्राम शेखपुर व सरैया रेलवे लाइन के किनारे पुलिस को हारून मिला. जिसे पुलिस थाने ले आई.
सीओ अजेय कुमार शर्मा ने बताया कि छात्र हारून को तलाशने के लिए कमालगंज थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में पुलिस की टीम बनाई गई थी. पुलिस ने 4 घंटे के अंदर ही हारून को कोतवाली फतेहगढ़ की सेंट्रल बैंक के पास से बरामद कर लिया और बच्चे को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया गया है.
इसे भी पढे़ं- लखनऊ से रांची पहुंच गया धोनी का नाबालिग फैन