ETV Bharat / state

Farrukhabad news : रंग के विवाद में फायरिंग, गाेली लगने से किशोर घायल - फर्रुखाबाद में गाेली से किशाेर घायल

फर्रुखाबाद के शमशाबाद क्षेत्र में रंग डालने के लेकर विवाद हाे गया. इससे एक गाेली किशाेर के पेट में लग गई. इससे वह घायल हाे गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फर्रुखाबाद में गाेली लगने से किशाेर घायल हाे गया.
फर्रुखाबाद में गाेली लगने से किशाेर घायल हाे गया.
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 5:38 PM IST

फर्रुखाबाद में गाेली लगने से किशाेर घायल हाे गया.

फर्रुखाबाद : जिले में शमशाबाद क्षेत्र के सुल्तानगंज खरेटा गांव में गुरुवार काे गोली लगने से किशोर घायल हो गया. किशोर काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

हरिश्चंद्र ने बताया कि वह शमशाबाद के सुल्तानगंज खरेटा गांव में रहते हैं. कल रंग खेलने को लेकर गांव के बच्चों में विवाद हो गया था. फावड़ा लगने से गांव का दीपक घायल हाे गया था. इसी बात काे लेकर गुरुवार काे भी दाे दबंग आमने-सामने आ गए. दाेनाें में फायरिंग होने लगी. इसमें एक गाेली उनके परिवार के 13 साल के श्रीराम काे लग गई. इससे वह वहीं पर ही गिर गया. पेट में गोली लगने के बाद घायल के परिजनों व ग्रामीणों में खलबली मच गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हाे गए.

घटना के बाद किसी ग्रामीण ने डायल 112 को सूचना दे दी. डायल 112 मौके पर पहुंच गई. आरोपियों व उनके परिजनों को घर में ही ग्रामीणों ने बंद कर दिया. बाहर से ताला भी डाल दिया. घायल श्रीराम को सीएचसी शमसाबाद से लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. गांव वालों से जानकारी ले रही है. फिलहाल अभी तक मामले में किसी पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है. पुलिस काे किशाेर के परिवार की ओर से तहरीर मिलने का इंतजार है.

यह भी पढ़ें : झोपड़ी में जिंदा जलकर युवक की मौत, परिजन बाेले- रंजिशन लगाई गई आग

फर्रुखाबाद में गाेली लगने से किशाेर घायल हाे गया.

फर्रुखाबाद : जिले में शमशाबाद क्षेत्र के सुल्तानगंज खरेटा गांव में गुरुवार काे गोली लगने से किशोर घायल हो गया. किशोर काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

हरिश्चंद्र ने बताया कि वह शमशाबाद के सुल्तानगंज खरेटा गांव में रहते हैं. कल रंग खेलने को लेकर गांव के बच्चों में विवाद हो गया था. फावड़ा लगने से गांव का दीपक घायल हाे गया था. इसी बात काे लेकर गुरुवार काे भी दाे दबंग आमने-सामने आ गए. दाेनाें में फायरिंग होने लगी. इसमें एक गाेली उनके परिवार के 13 साल के श्रीराम काे लग गई. इससे वह वहीं पर ही गिर गया. पेट में गोली लगने के बाद घायल के परिजनों व ग्रामीणों में खलबली मच गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हाे गए.

घटना के बाद किसी ग्रामीण ने डायल 112 को सूचना दे दी. डायल 112 मौके पर पहुंच गई. आरोपियों व उनके परिजनों को घर में ही ग्रामीणों ने बंद कर दिया. बाहर से ताला भी डाल दिया. घायल श्रीराम को सीएचसी शमसाबाद से लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. गांव वालों से जानकारी ले रही है. फिलहाल अभी तक मामले में किसी पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है. पुलिस काे किशाेर के परिवार की ओर से तहरीर मिलने का इंतजार है.

यह भी पढ़ें : झोपड़ी में जिंदा जलकर युवक की मौत, परिजन बाेले- रंजिशन लगाई गई आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.