फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक ग्रामीण के साथ मारपीट कर उसके सिर के बाल काटकर चौराहा बना दिया गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने प्रधानपति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत ना कराने पर दीवान को निलंबित कर दिया है.
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव पट्टी खुर्द निवासी रवि कुमार शनिवार सुबह 10 बजे गांव गैसिंगपुर निवासी इमरान उर्फ हुर्रा के टेंपो में बैठकर अपने गांव जा रहा था. निसाई गांव के सामने परमानंद उर्फ नंदू, विवेक, विजय, सुमित ने टेंपो रोक लिया. उन्होंने रवि कुमार को जातिसूचक गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से पीटा. गाड़ी में डालकर यह लोग विवेक के घर ले गए.
वहां, निसाई गांव की प्रधान गीता देवी के पति सतेंद्र सिंह राठौर भी मौजूद थे. प्रधान पति के सामने ही रवि कुमार के सिर के बाल काटकर चौराहा बनाया गया. पीड़ित ने इस मामले की थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बल्कि, बीट दीवान महताब ने उसे पकड़कर कोतवाली में बैठा लिया था. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर पुलिस ने रविवार को प्रधानपति सतेंद्र समेत पांच लोगों के खिलाफ का मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
घटना में पीड़ित की मदद करने की बजाय उसी को परेशान करने वाले बीट दीवान महताब को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया है कि दीवान ने पुलिस अधिकारियों को सूचना नहीं दी थी, इस पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप