फर्रुखाबाद: जिले के कमालगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत नगला खेम रेंगाई के तीन परिषदीय स्कूलों में कायाकल्प के तहत कराए गए कार्यों में 4 लाख 6 हजार 231 रुपये का गबन करने के मामले में डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है. जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने निवर्तमान ग्राम प्रधान सोनू देवी और 3 माह पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके एडीओ पंचायत सुरेश पाल से राशि वसूल किए जाने के आदेश दिए हैं.
क्या है पूरा मामला
मामला प्राथमिक विद्यालय नगला रेंगाई में कायाकल्प में टाइल्स लगवाने के नाम पर 1 लाख 77 हजार 554 रुपये की धनराशि निकाले जाने से जुड़ा है. मौके पर कहीं भी टाइल्स नहीं लगाए गए. स्कूल की बाउंड्री के नाम पर 1 लाख 55 हजार व्यय दिखाया गया, जबकि मौके पर दीवारें चटकी, प्लास्टर अधूरा, पेंटिंग नदारद मिली. वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन मरम्मत के नाम पर बिना कोई कार्य कराए 57 हजार 734 रूपये की धनराशि निकाल ली गई. फर्नीचर खरीद में भी घपला किये जाने का आरोप है.
इसे भी पढ़ें :2 लाख रुपये के लिए की थी दोस्त की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार
मामला संज्ञान में आया तो हुई कार्रवाई
मामला प्रकाश में आने पर खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह बघेल की सूचना पर तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने जिला ग्राम विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक राजमणि वर्मा, सहायक अभियंता विनोद कुमार सक्सेना को जांच सौंपी. जांच में गबन का मामला सामने आने पर जिलाधिकारी ने विगत 9 अप्रैल को निवर्तमान ग्राम प्रधान और रिटायर एडीओ पंचायत से वसूली के नोटिस जारी किए थे. नोटिस के जवाब में आरोपितों की ओर से प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं थे. लिहाजा जिलाधिकारी ने एफआईआर दर्ज करवाते हुए गबन की गई राशि को वसूलने के आदेश दिए हैं.