फर्रुखाबाद: जनपद के बसपा नेता अनुपम दुबे इस समय ठेकेदार और इंस्पेक्टर की हत्या के आरोप में मैनपुरी जेल में निरुद्ध है. सोमवार को बसपा नेता अनुपम दुबे के होटल गुरु शरणम् पैलेस की जिला प्रशासन नें पैमाइश कराई है. मौके पर प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.
इससे पहले होटल गुरु शरणम् पैलेस से सटे केएम हाउस और केएम इंडिया भवनों की भी पैमाइश (Farrukhabad BSP leader hotel palace measured) कराई गई थी. बसपा नेता अनुपम दुबे कोतवाली फतेहगढ़ के कसरटटा के निवासी है. इस समय ठेकेदार और इंस्पेक्टर की हत्या के आरोप में मैनपुरी जेल में निरुद्ध है. उनका शहर के ठंडी सड़क पर होटल गुरु शरणम् पैलेस है. जिसको भूमि कब्जा कर बनाने का आरोप है. जिला प्रशासन उनकी जांच करा रहा है. कोर्ट के आदेश मिलने के बाद नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय, सीओ सिटी प्रदीप कुमार, ईओ रविन्द्र कुमार, कोतवाल विनोद शुक्ला, कानून गो अजीत द्विवेदी, लेखपाल रोशन लाल, जेई डीके सिंह, अधिवक्ता ब्रजेन्द्र मोहन अग्निहोत्री व कार्तिक चंद्र मिश्रा, बसपा नेता की पत्नी मीनाक्षी दुबे की मौजूदगी में ठंडी सड़क स्थित गुरु शरणम् पैलेश खोला गया था. इस होटल की लगभग दो घंटे तक पैमाइश की प्रक्रिया चली.
सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर विनियमित क्षेत्र के अवर अभियंता ने पुलिस बल के साथ ठंडी सड़क स्थित बसपा नेता के गुरु शरणम पैलेस होटल और उसी से सटे केएम हाउस व केएम इंडिया भवनों की पैमाइश की थी. इस दौरान एक प्राइवेट संस्था के कर्मचारियों को बुलाया गया था. जिन्होंने डिजिटल प्रोसेसिंग सिस्टम से डिग्गी ताल की गाटा संख्या 108, 109 व 110 का सर्वे किया था. तब अवर अभियंता ने बताया था कि सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर जांच कर रहे हैं. उन्हीं के न्यायालय में तीनों भवनों के संबंध में सुनवाई की जा रही है. वहीं, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बताया कि पैमाइश की गई है. जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी जाएगी.