फर्रुखाबाद: जेल महानिदेशक सत्य नारायण साबत और डीआईजी जेल शिव हरि मीणा ने शुक्रवार केंद्रीय कारागार और जिला कारागार फतेहगढ़ का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआईजी जेल ने कहा कि केंद्रीय कारागार को ओपन जेल बनाया जाएगा. ओपन जेल का खाका तैयार करने का प्रयास किया जाएगा. शासन से अनुमोदन के साथ ही काम शुरू कर दिया जाएगा. ओपन जेल में अच्छे आचरण वाले बंदियों को खुला माहौल और परिवार से मिलने के अवसर के अलावा अधिक स्वतंत्रता दी जा सकेगी.
जेल महानिदेशक सत्यनारायण साबत ने बताया कि प्रदेश सरकार ओपन जेल की अवधारणा को साकार करने के लिए कृत संकल्प है. हालांकि पूर्व में उत्तर प्रदेश में रही ओपन जेल सितारगंज अब बनने के बाद उत्तराखंड में जा चुकी है. दूसरी ओपन जेल गूरमा में बंद हो चुकी है. वर्तमान में देश में कोई ओपन जेल नहीं है. केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में अब प्रदेश की पहली ओपन जेल शुरू करने की शासन की मंशा है. इसके लिए यहां सेंटर जेल के कृषि फार्म और पुराने बागी सुधार ग्रह को सम्मिलित कर ओपन जेल का खाका तैयार करने का प्रयास किया जाएगा. प्राथमिक स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया है. इसके बाद तकनीक की टीम निरीक्षण कर विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेंगे. अभी कोई तिथि की घोषणा नहीं की जा सकी सकती है. शासन से अनुमोदन के बाद ही काम शुरू कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़े-अब घर बैठे जेल में बंद कैदी से कर सकेंगे मुलाकात, जल्द ई-व्यवस्था होगी लागू
यह भी पढ़े-UP Jail : माफिया की अवैध मुलाकातों पर DG ने दी चेतावनी, हर हाल में मिले लाइव फीड