फर्रुखाबाद: जिले में कोतवाली मोहम्दाबाद पुलिस ने दलित सत्यभान जाटव के साथ लूटपाट कर हत्या करने वाले सिपाहियों और होमगार्ड्स के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. पुलिस ने ग्राम नहरैया निवासी स्वर्गीय सतभान जाटव की पत्नी अर्चना देवी की ओर से कोतवाली के सिपाही नरेंद्र, सत्येंद्र और होमगार्ड जवान सर्वेश, अरविंद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है. सत्यभान जाटव की पत्नी ने राष्ट्रीय जनजाति आयोग में न्याय की गुहार लगाई थी. करीब ढाई महिने बाद एफआईआर दर्ज हुई है.
घटना के मुताबिक अर्चना के पति 6 मई को बेटे गुलशन जेठ राजेश और उनके बेटे अमन के साथ ग्राम भूडनगरिया में अमित की शादी की दावत के बाद बाइक से वापस लौट रहे थे. मध्य रात के समय मंडी चौराहे के निकट आरोपियों ने अवैध वसूली करने के उद्देश्य सभी लोगों को रोक दिया और डंडों से पिटाई कर 1600 रुपए छीन लिए. जाते समय गुस्साए सत्यभान ने पुलिस कर्मियों को चेतावनी दी थी कि अधिकारियों से तुम्हारी शिकायत करेंगे. चीता मोबाइल की ड्यूटी करने वाले सिपाहियों ने पीछा कर भट्टे के निकट बाइक को लात मार सवारों को गिरा दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए सभी की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की.
हमले में सत्यभान की गर्दन कट गई और जबड़ा टूट गया. अमन की उंगली टूट गईं और गुलशन को भी चोटें आईं. घायल सत्यभान को लोहिया अस्पताल से सैफई मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया. उपचार के दौरान सत्यवान की मौत हो गई. पीड़ित अर्चना देवी ने राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष से इस मामले की शिकायत की.
इसे भी पढ़े-30 किलो गेहूं चोरी का शक, दलित युवक की पीटकर हत्या
एसपी अशोक मीणा 24 घंटे बाद भी सिपाहियों पर दर्ज मुकदमे की जानकारी नहीं दे रहे हैं. इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत