ETV Bharat / state

शिक्षक भर्ती घोटाला: फर्रुखाबाद के 21 शिक्षकों पर लटकी निरस्तीकरण की तलवार - र्रुखाबाद के 21 शिक्षकों पर लटकी निरस्तीकरण की तलवार

उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में गड़बड़ी पाई गई थी. जिसमें 21 शिक्षक फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले हैं. बेसिक शिक्षा परिषद ने इसे गंभीरता से लेते हुए इनके चयन पर निरस्तीकरण की कार्रवाई में जुटे हैं.

शिक्षक भर्ती घोटाला.
शिक्षक भर्ती घोटाला.
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 11:47 AM IST

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में 21 शिक्षकों पर तलवार लटक रही है. दरअसल, 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में गड़बड़ी सामने आई है. जांच के दौरान जिले में 21 शिक्षक ऐसे पाए गए हैं जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन में अधिक अंक भर दिए जबकि शैक्षिक अभिलेखों में उनके कम नंबर हैं. बेसिक शिक्षा परिषद ने इसे गंभीरता से लिया है. जिससे इनके चयन पर निरस्तीकरण की तलवार लटक गई है. हालांकि कई शिक्षकों ने अपनी भूल बताते हुए आवेदन पत्र भी दिए हैं.

दरअसल, 6 माह पहले दो चरणों में मिले जिले में 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत काउंसलिंग हुई थी. पहले चरण में करीब 160 में दूसरे चरण में लगभग 738 शिक्षक का चयन किया गया था.अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार के निर्देश पर जब नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच शुरू हुई तो जिले में 21 शिक्षक ऐसे मिले जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन में नंबर को अधिक भर दिए जबकि मार्कशीट में उनके नंबर कम निकले हैं.

कुछ नवनियुक्त शिक्षकों को तो अभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से नियुक्ति पत्र भी नहीं दिया गया है. मामला पकड़ में आने के बाद नव नियुक्त शिक्षक प्रार्थना पत्र देकर ऑनलाइन आवेदन के दौरान अधिक अंक भरे जाने को भूल बताते हुए नियुक्ति पत्र देने की मांग कर रहे हैं.

बताते हैं कि फर्जीवाड़ा का यह मामला प्रदेश में पकड़े जाने पर सचिव ने आदेश दिए कि 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान ऑनलाइन आवेदन के समय अभ्यार्थी ने प्राप्तांक से अधिक या फिर कम नंबर भरे हैं तो उनका चयन निरस्त किया जाएगा. इस आदेश के चलते जिले के किस शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है.

बीएसए लालजी यादव ने बताया कि इस मामले में उच्च अधिकारियों से विचार-विमर्श किया जाएगा कि ऑनलाइन आवेदन के दौरान अधिक अंक बनने वाले 21 नवनियुक्त शिक्षकों पर क्या कार्रवाई की जानी है.

इसे भी पढे़ं- स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कम्युनिटी शौचालय का करेंगी संचालन

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में 21 शिक्षकों पर तलवार लटक रही है. दरअसल, 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में गड़बड़ी सामने आई है. जांच के दौरान जिले में 21 शिक्षक ऐसे पाए गए हैं जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन में अधिक अंक भर दिए जबकि शैक्षिक अभिलेखों में उनके कम नंबर हैं. बेसिक शिक्षा परिषद ने इसे गंभीरता से लिया है. जिससे इनके चयन पर निरस्तीकरण की तलवार लटक गई है. हालांकि कई शिक्षकों ने अपनी भूल बताते हुए आवेदन पत्र भी दिए हैं.

दरअसल, 6 माह पहले दो चरणों में मिले जिले में 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत काउंसलिंग हुई थी. पहले चरण में करीब 160 में दूसरे चरण में लगभग 738 शिक्षक का चयन किया गया था.अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार के निर्देश पर जब नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच शुरू हुई तो जिले में 21 शिक्षक ऐसे मिले जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन में नंबर को अधिक भर दिए जबकि मार्कशीट में उनके नंबर कम निकले हैं.

कुछ नवनियुक्त शिक्षकों को तो अभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से नियुक्ति पत्र भी नहीं दिया गया है. मामला पकड़ में आने के बाद नव नियुक्त शिक्षक प्रार्थना पत्र देकर ऑनलाइन आवेदन के दौरान अधिक अंक भरे जाने को भूल बताते हुए नियुक्ति पत्र देने की मांग कर रहे हैं.

बताते हैं कि फर्जीवाड़ा का यह मामला प्रदेश में पकड़े जाने पर सचिव ने आदेश दिए कि 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान ऑनलाइन आवेदन के समय अभ्यार्थी ने प्राप्तांक से अधिक या फिर कम नंबर भरे हैं तो उनका चयन निरस्त किया जाएगा. इस आदेश के चलते जिले के किस शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है.

बीएसए लालजी यादव ने बताया कि इस मामले में उच्च अधिकारियों से विचार-विमर्श किया जाएगा कि ऑनलाइन आवेदन के दौरान अधिक अंक बनने वाले 21 नवनियुक्त शिक्षकों पर क्या कार्रवाई की जानी है.

इसे भी पढे़ं- स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कम्युनिटी शौचालय का करेंगी संचालन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.