फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के अमेठी कोहना गांव में शनिवार की सुबह नलकूप की टंकी में एक किसान का शव मिला है. खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
बता दें कि मामला फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के अमेठी कोहना गांव का है. यहां का रहने वाला रणधीर कुशवाहा (35) चांदपुर निवासी ओमव्रत कटियार की खेती करता था. उनका खेत अमेठी कोहना पेट्रोल पम्प के सामने है. रणधीर अधिकतर खेत पर लगे नलकूप की कोठरी में ही रहता था. सुबह उसकी 13 वर्षीय बेटी खुशबू पिता के घर न आने पर खेत पर देखने गई. यहां का नजारा देखकर वह हैरान रह गई. बेटी खुशबू ने देखा कि पिता रणधीर का पानी की टंकी में शव पड़ा है.
यह भी पढ़ें- रंगदारी नहीं देने पर मथुरा में युवक पर बरसाईं गोलियां, अस्पताल में मौत से लड़ रहा घायल
इसकी सूचना खुशबू ने परिजनों को दी. रणधीर की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर मृतक की मां धनदेवी, पत्नी गुड्डी मौके पर पहुंचे. वहीं सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, कादरी गेट चौकी इंचार्ज राजेश राय, पांचाल घाट चौकी इंचार्ज भोलेंद्र चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप