फर्रुखाबादः जिले में 4 दिनों से चीनी मिल की पेराई बंद होने से आक्रोशित किसानों ने जमकर हंगामा किया. शुगर मिल के जीएम को पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर आक्रोशित किसानों को शांत कराया.
किसानों के मुताबिक सहकारी चीनी मिल. कायमगंज 4 दिनों से बंद चल रही है. मिल में गन्ना लेकर 250 से अधिक किसान पहुंच चुके हैं. किसानों को रात में रुकने की कोई व्यवस्था नहीं हुई है.
अव्यवस्थाओं से नाराज किसानों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. किसानों का कहना था कि मिल प्रशासन उनकी समस्या सुनने को तैयार नहीं है. किसानों के आक्रोश को देखते हुए चीनी मिल प्रशासन ने पुलिस बुला ली. किसानों ने पुलिस को बताया कि सर्द रातों में रुकने का इंतजाम नहीं किया गया है. वहीं, मिल के जनरल मैनेजर किशनलाल ने बताया कि टरबाइन खराब होने के कारण मिल बंद चल रही है. टरबाइन दुरुस्त कराई जा रही है. जल्द ही मिल चालू होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ेंः वर्दी पर पेटीएम लगा बख्शीश वसूल रहा था हाईकोर्ट का अर्दली, निलंबित