ETV Bharat / state

पिता को जेल से निकालने के लिए रची अपहरण की कहानी, 2 घंटे में हुआ खुलासा - फर्रुखाबाद हिंदी खबरें

फर्रुखाबाद में पिता को जेल से निकालने के लिए बेटे ने अपना ही अपहरण करवा लिया, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते उनका प्लान फेल हो गया.

छात्र ने मां के साथ मिलकर रची खुद के अपहरण की सजिश.
छात्र ने मां के साथ मिलकर रची खुद के अपहरण की सजिश.
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 5:28 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में गुरुवार को एक बच्चे के अपहरण की सूचना से पुलिस में खलबली मच गई. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा भी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो कुछ ही घंटे में सच सामने आ गया. जांच में पता चला कि महिला ने अपने पुत्र के साथ मिलकर अपहरण की कहानी रची थी.

छात्र ने मां के साथ मिलकर रची खुद के अपहरण की सजिश.
कार से कूदकर बचाई अपनी जान

घटना गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे की है. कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला शीशम बाग निवासी शाबिर का 13 वर्षीय पुत्र शमीम कक्षा 8 का छात्र है. उसने पुलिस को बताया कि सुबह स्कूल जाते समय उसका अपहरण कर लिया गया था. उसने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई है.

पिता को जेल से निकालने के लिए बनाई योजना

छात्र शमीम के बताने के बाद पुलिस घटना को लेकर सक्रिय हो गई. पुलिस नें पड़ताल शुरू की तो पता चला कि छात्र का पिता शाबिर एक महीने से मकान के विवाद को लेकर जेल में है. सुधीर दिवाकर ने छात्र के पिता पर मुकदमा दर्ज कराया था. बीती रात छात्र शमीम और उसकी मां शहनाज ने अपहरण का प्लान बना डाला. योजना के मुताबिक अपहरण के प्रयास का मुकदमा सुधीर दिवाकर पर दर्ज कराकर उसके ऊपर दबाब बनाया जाना था, जिससे शाबिर को जेल से बाहर निकाला जा सके.

पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की सक्रियता से मां और बेटे का प्लान फेल हो गया. उनकी रची कहानी का कुछ ही घंटों में खुलासा हो गया. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जांच में घटना झूठी साबित हुई है. छात्र की मां ने बेटे के साथ मिलकर अपहरण की कहानी रची थी. इसका खुलासा हो गया है.

फर्रुखाबाद: जिले में गुरुवार को एक बच्चे के अपहरण की सूचना से पुलिस में खलबली मच गई. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा भी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो कुछ ही घंटे में सच सामने आ गया. जांच में पता चला कि महिला ने अपने पुत्र के साथ मिलकर अपहरण की कहानी रची थी.

छात्र ने मां के साथ मिलकर रची खुद के अपहरण की सजिश.
कार से कूदकर बचाई अपनी जान

घटना गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे की है. कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला शीशम बाग निवासी शाबिर का 13 वर्षीय पुत्र शमीम कक्षा 8 का छात्र है. उसने पुलिस को बताया कि सुबह स्कूल जाते समय उसका अपहरण कर लिया गया था. उसने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई है.

पिता को जेल से निकालने के लिए बनाई योजना

छात्र शमीम के बताने के बाद पुलिस घटना को लेकर सक्रिय हो गई. पुलिस नें पड़ताल शुरू की तो पता चला कि छात्र का पिता शाबिर एक महीने से मकान के विवाद को लेकर जेल में है. सुधीर दिवाकर ने छात्र के पिता पर मुकदमा दर्ज कराया था. बीती रात छात्र शमीम और उसकी मां शहनाज ने अपहरण का प्लान बना डाला. योजना के मुताबिक अपहरण के प्रयास का मुकदमा सुधीर दिवाकर पर दर्ज कराकर उसके ऊपर दबाब बनाया जाना था, जिससे शाबिर को जेल से बाहर निकाला जा सके.

पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की सक्रियता से मां और बेटे का प्लान फेल हो गया. उनकी रची कहानी का कुछ ही घंटों में खुलासा हो गया. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जांच में घटना झूठी साबित हुई है. छात्र की मां ने बेटे के साथ मिलकर अपहरण की कहानी रची थी. इसका खुलासा हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.