फर्रुखाबाद: शहर की नगरपालिका समेत हैवतपुर गढ़िया स्थित काशीराम कॉलोनी के बिजली उपभोक्ताओं पर 14.50 करोड़ रुपये से अधिक की बकाया है. कांशीराम कॉलोनियों के उपभोक्ताओं ने वर्ष 2010 से अब तक विद्युत बिल जमा ही नहीं किया है. लगभग 800 उपभोक्ताओं के खिलाफ आरसी जारी की गई है.बकाया बिल की वसूली नहीं हो पाने से विभाग का उपभोक्ताओं पर बकाया लगातार बढ़ता जा रहा है.
बिजली उपभोक्ताओं पर करोंड़ों का बकाया
नगर पालिका व हैवतपुर गढ़िया स्थित कांशीराम कॉलोनियों के उपभोक्ताओं ने बिजली तो खूब खर्च की. मगर बिल जमा करने में रुचि नहीं दिखाई. जी हां, हैवतपुर गढ़िया कॉलोनी में 1274 उपभोक्ताओं पर 6 करोड़ 58 लाख 78 हजार 936 रुपये बकाया है, जबकि टाउन हॉल स्थित काशीराम कॉलोनी के 192 उपभोक्ताओं पर तीन करोड़ 55 लाख 87 हजार 606 रुपए बकाया है.
इसी तरह बंधोआ कॉलोनी में मात्र 36 उपभोक्ताओं पर 30 लाख का बकाया है. नगर पालिका पर 10.30 करोड़ से अधिक की बकायेदारी है. इन दिनों कर्मचारी बकाया राशि वसूल करने के लिए अभियान चला रहे हैं. ताकि अधिक से अधिक वसूली हो सके और बिजली आपूर्ति भी सुचारु रुप से चल सके. विभाग द्वारा राजस्व वसूली के लिए कई बार कैंप भी लगाए गए, लेकिन कुछ दबंगों ने राजस्व की वसूली नहीं होने दी. इसी तरह नगरपालिका का 2 वर्ष से बिल न जमा होने के कारण दस करोड़ से अधिक बकाया धनराशि हो चुकी है.
अभियान चलाकर की जाएगी वसूली
अधीक्षण अभियंता राकेश वर्मा ने बताया कि बिल वसूली के लिए शीघ्र ही टीमें गठित करके विशेष अभियान चलाया जाएगा. गठित की जाने वाली टीमें बकाया वसूली के साथ ही बिजली चोरी रोकने के लिए कार्रवाई करेंगी.