ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: ट्रांसफार्मर बदलने के लिए संविदाकर्मी ने मांगी रिश्वत, बिजली विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा - राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव उजरामऊ

फर्रुखाबाद में ट्रांसफार्मर बदलने के लिए बिजली विभाग के संविदाकर्मी ने ग्रामीण से सुविधा शुल्क के नाम पर रिश्वत मांगी. अब इस मामले का आडियो वायरल हो रहा है. बिजली विभाग ने आरोपी लाइनमैन से स्पष्टीकरण तलब किया है.

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 12:04 PM IST

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में ट्रांसफार्मर बदलने के लिए संविदाकर्मी लाइनमैन के सुविधा शुल्क के नाम पर रिश्वत मांगने का आडियो वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, बिजली विभाग ने आरोपी लाइनमैन से स्पष्टीकरण तलब किया है.


जानकारी के अनुसार राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव उजरामऊ में 28 मई को ट्रांसफार्मर खराब हो गया था. गांव के संतोष कुमार ने 31 मई को ट्रांसफार्मर बदलने के लिए राजेपुर उपकेंद्र पर संविदा पर तैनात लाइनमैन राजवीर से फोन पर बात की. लाइनमैन राजवीर ने संतोष कुमार से दो हजार रुपये सुविधा शुल्क देने की बात कही. लाइनमैन ने कहा कि रुपये देने के बाद सुबह तक ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा.

ट्रांसफार्मर बदलने के लिए संविदाकर्मी ने मांगी रिश्वत.

इसके बाद संतोष ने दो हजार रुपये लाइनमैन को दे दिए. एक जून को ट्रांसफार्मर बदल गया. ग्रामीणों ने संतोष कुमार को बताया कि सरकार निशुल्क ट्रांसफार्मर बदलवा रही है. इसके बाद संतोष कुमार ने लाइनमैन से रुपये वापस मांगे. लाइनमैन ने रुपये मांगने पर संतोष को धमकी दी.

संतोष कुमार ने राजेपुर थाने में लाइनमैन राजवीर के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मां की है. उजरामऊ गांव के लोगों ने भी लाइनमैन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. वहीं, बिजली विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी लाइनमैन राजवीर से स्पष्टीकरण मांगा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में ट्रांसफार्मर बदलने के लिए संविदाकर्मी लाइनमैन के सुविधा शुल्क के नाम पर रिश्वत मांगने का आडियो वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, बिजली विभाग ने आरोपी लाइनमैन से स्पष्टीकरण तलब किया है.


जानकारी के अनुसार राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव उजरामऊ में 28 मई को ट्रांसफार्मर खराब हो गया था. गांव के संतोष कुमार ने 31 मई को ट्रांसफार्मर बदलने के लिए राजेपुर उपकेंद्र पर संविदा पर तैनात लाइनमैन राजवीर से फोन पर बात की. लाइनमैन राजवीर ने संतोष कुमार से दो हजार रुपये सुविधा शुल्क देने की बात कही. लाइनमैन ने कहा कि रुपये देने के बाद सुबह तक ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा.

ट्रांसफार्मर बदलने के लिए संविदाकर्मी ने मांगी रिश्वत.

इसके बाद संतोष ने दो हजार रुपये लाइनमैन को दे दिए. एक जून को ट्रांसफार्मर बदल गया. ग्रामीणों ने संतोष कुमार को बताया कि सरकार निशुल्क ट्रांसफार्मर बदलवा रही है. इसके बाद संतोष कुमार ने लाइनमैन से रुपये वापस मांगे. लाइनमैन ने रुपये मांगने पर संतोष को धमकी दी.

संतोष कुमार ने राजेपुर थाने में लाइनमैन राजवीर के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मां की है. उजरामऊ गांव के लोगों ने भी लाइनमैन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. वहीं, बिजली विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी लाइनमैन राजवीर से स्पष्टीकरण मांगा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.