फर्रुखाबाद: सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने कमर कस ली है. विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शनिवार को पंचाल घाटी स्थित गंगा तट पर एकत्र हुए. गंगा स्नान के बाद नंगे पैर शहर में भ्रमण करते हुए भोलेपुर स्थित खंड कार्यालय परिसर पहुंचकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़े: बकाएदारों के खिलाफ चलाया अभियान, कई कनेक्शन काटे
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में निजीकरण के विरोध में संविदा कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. अवैध वसूली करने वाली संस्था के खिलाफ कार्रवाई की मांग और अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए विद्युतकर्मी लंबे समय से मांग कर रहे हैं. मांगे पूरी न होने पर बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. संगठन के पदाधिकारी पंचल घाट स्थित गंगा तट पर एकत्र होकर शहर में प्रदर्शन करते हुए खंड कार्यालय पहुंचे. एसडीओ दीपेंद्र गुर्जर ने बताया कि संविदा पर तैनात विद्युतकर्मियों से एक संस्था अवैध वसूली कर रही है. रुपये न देने वाले कर्मचारियों का अभी तक मानदेय नहीं दिया गया है.