ETV Bharat / state

प्रशासनिक अधिकारियों पर करोड़ों का बिजली बिल बकाया - करोड़ों का बिजली बिल बकाया

यूपी के फर्रुखाबाद में पिछले 10 वर्षों में तैनात रहे प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारी ने स्थानांतरित या सेवा निर्मित होने के बाद भी सरकारी आवासों का बकाया बिजली बिल जमा नहीं किया है. जिसकी वसूली के लिए विभाग ने आर्थिक तैयारी कर ली है.

प्रशासनिक अधिकारियों पर करोड़ों का बिजली बिल बकाया.
प्रशासनिक अधिकारियों पर करोड़ों का बिजली बिल बकाया.
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 2:06 PM IST

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में विगत 10 वर्षों में तैनात रहे प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारी ने स्थानांतरित या सेवा निर्मित होने के बाद सरकारी आवासों का बकाया बिजली बिल जमा नहीं किया है, जिससे विभाग का ढाई करोड़ रूपया काफी दिनों से बकाया है. वहीं, अधिकारियों व कर्मचारियों से बिल की वसूली के लिए विभाग ने आर्थिक तैयार कर ली है. उनके पते पर आरसी भिजवाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मूल पत्र मांगे गए हैं.

अधिशासी अभियंता राजेंद्र बहादुर यादव ने बताया कि ऑफिसर कॉलोनी, तिर्वा कोटि व कुटरा कॉलोनी में रहने वाले प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी तैनाती के समय बिजली का बिल जमा नहीं किया और चले गए. बिल बकाया होने से आए दिन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों बैठक कर वसूली अभियान चलाने के निर्देश देते हैं.

इसी क्रम में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चिन्हित किया गया है. जिसमें कई एडीएम, एसडीएम के अलावा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. कर्मचारियों की कॉलोनियों पर भी कई लाख रुपये बकाया है. उन्होंने बताया कि सभी के खिलाफ आरसी जारी कर दी गई है. अधिकारियों व कर्मचारियों के पते पर आरसी भिजवाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजकर उनके मूल पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं. शीघ्र आरसी तामिल कराई जाएगी.

इसे भी पढे़ं- दो साल में आया हजारों का बिल, ग्रामीण भड़के

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में विगत 10 वर्षों में तैनात रहे प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारी ने स्थानांतरित या सेवा निर्मित होने के बाद सरकारी आवासों का बकाया बिजली बिल जमा नहीं किया है, जिससे विभाग का ढाई करोड़ रूपया काफी दिनों से बकाया है. वहीं, अधिकारियों व कर्मचारियों से बिल की वसूली के लिए विभाग ने आर्थिक तैयार कर ली है. उनके पते पर आरसी भिजवाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मूल पत्र मांगे गए हैं.

अधिशासी अभियंता राजेंद्र बहादुर यादव ने बताया कि ऑफिसर कॉलोनी, तिर्वा कोटि व कुटरा कॉलोनी में रहने वाले प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी तैनाती के समय बिजली का बिल जमा नहीं किया और चले गए. बिल बकाया होने से आए दिन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों बैठक कर वसूली अभियान चलाने के निर्देश देते हैं.

इसी क्रम में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चिन्हित किया गया है. जिसमें कई एडीएम, एसडीएम के अलावा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. कर्मचारियों की कॉलोनियों पर भी कई लाख रुपये बकाया है. उन्होंने बताया कि सभी के खिलाफ आरसी जारी कर दी गई है. अधिकारियों व कर्मचारियों के पते पर आरसी भिजवाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजकर उनके मूल पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं. शीघ्र आरसी तामिल कराई जाएगी.

इसे भी पढे़ं- दो साल में आया हजारों का बिल, ग्रामीण भड़के

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.