फर्रुखाबाद : जिले में बनी 3 कांशीराम कॉलोनी में 400 लाभार्थियों को डूडा ने नोटिस जारी किए हैं. इनमें 200 घरों में ताले लटके मिले और 200 में लाभार्थियों की जगह दूसरे परिवार रहते मिले. 17 फरवरी तक संतोषजनक जवाब न मिलने पर आवंटन रद्द कर दिया जाएगा.
डूडा के 4 सदस्यों की टीम ने इन कालोनियों की जांच की
फर्रुखाबाद शहर में स्थित हैबतपुर, गढ़िया, टाउन हालल और बंधआ में काशीराम कॉलोनी बनी है. इनमें 1500 सौ आवास है. सभी आवासों का आवंटन कई वर्ष पहले किया जा चुका है. आवासों को किराए पर उठाने, आवंटित आवास बेचने और अपात्रों को आवंटित करने की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी. पिछले महीने डूडा के 4 सदस्यों की टीम ने इन कालोनियों की जांच की.
400 लाभार्थियों को नोटिस जारी
3 कालोनियों में 200 आवासों पर ताले लटके मिले. वहीं टीम ने जब पूछताछ की तो पड़ोसियों ने बताया कि जिसे आवास आवंटित हुआ है वह यहां नहीं रहता है. इसी तरह 200 आवासों में लाभार्थियों की जगह दूसरे लोग रहते मिले. अब डूडा सभी 400 लाभार्थियों को नोटिस जारी किए हैं. सभी से 17 फरवरी तक जवाब मांगा गया है. अभ्यर्थियों को आधार कार्ड के साथ अन्य कागजात अपने साथ लाने होंगे. वहीं संतोषजनक जवाब न मिलने पर आवास का आवंटन रद्द कर जरूरतमंदों को देने की तैयारी है.
नियमानुसार जरूरतमंदों को आवंटित किए जाएंगे आवास
जयविजय सिंह (पीओ डूडा) ने बताया कि 400 लोगों को नोटिस तामील करा दिए गए हैं. घर पर ताला लगा होने और दूसरे के रहने के संबंध में जवाब मांगा गया है. वहीं संतोषजनक जवाब न मिलने पर आवास आवंटन रद्द कर दिया जाएगा. खाली होने वाले आवास नियमानुसार जरूरतमंदों को आवंटित किए जाएंगे.