फर्रुखाबाद: जिले में बीते शनिवार को मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव न्यामतपुर सरैया गांव में आशा बहू राधिका सोलंकी पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. वह अपने अन्य साथियों के साथ गांव में घूमकर ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर प्राथमिक स्कूल भेज रही थी. तभी ग्रामीणों ने आशा बहू पर हमला कर दिया था. टीका लगवाने के लिए बुलाने गई आशा की गर्दन पकड़कर धारदार हथियार तान दिया था. मामले में डीएम ने कार्रवाई करने की बात कही है.
जानें पूरा मामला
बीते शनिवार को आशा बहू राधिका सोलंकी गांव खेड़ा निवासी एक व्यक्ति के घर पहुंची और वैक्सीन लगवाने के लिए कहा. इस पर उसने वैक्सीन लगाने के लिए मना कर दिया तो आशा बहू ने उसे समझाने का प्रयास किया. इसी बीच व्यक्ति ने आशा बहू की गर्दन पकड़ ली. इसके बाद डंडे से बंधे धारदार हथियार से आशा बहू पर हमला करने का प्रयास किया था. इस घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो वह फोर्स लेकर मौके पर पहुंची. एसडीएम सदर अनिल कुमार के साथ सीओ सिटी नीतीश कुमार ने भी प्राइमरी स्कूल पहुंचकर स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की.
कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि अगर कोई जानबूझकर ऐसी घटना को अंजाम देता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अगर अज्ञानता में ऐसा भ्रम फैला रहा है तो उसको समझाने के लिए प्रयास करेंगे.
पढ़ें - शराब माफिया पर कसेगा शिकंजा, गैंगस्टर एक्ट और NSA के तहत होगी कार्रवाई