फर्रुखाबाद: जनपद में एक परिवार की बेटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर मदद की गुहार लगाई थी, जिसका संज्ञान प्रशासन ने लिया है. डीएम मोनिका रानी ने गरीब परिवार को कार्यालय में बुलाकर पढ़ाई का खर्च प्रशासन द्वारा उठाए जाने का आश्वासन दिया है.
दरअसल, पराग दुग्ध संघ में काम करने वाले अजय कटियार को दो वर्ष से वेतन नहीं मिला है. पढ़ाई छूटने के कगार पर आई तो अजय कटियार की बेटी आस्था ने पीएम और सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए मदद की गुहार लगाई थी.
मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम मोनिका रानी ने अजय कटियार को बेटियों के साथ अपने कार्यालय पर बुलाया. उन्होंने आश्वासन दिया कि बेटी जिस भी स्कूल में पढ़ना चाहे वह पढ़े, उसका खर्चा जिला प्रशासन उठाएगा.