फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने निर्माणाधीन गौशाला ग्राम खण्डोली ब्लॉक राजेपुर का निरीक्षण किया. ब्लॉक राजेपुर में विकास कार्यों को रोकने में लेखाकार सुनील कटियार की बड़ी भूमिका देखी गई है. इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई एवं सुनील कटियार लेखाकार ब्लॉक राजेपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए. साथ ही खण्ड विकास अधिकारी राजेपुर से मांगा स्पष्टीकरण.
डीएम मानवेंद्र सिंह ने जिले में कामचोर कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कड़ा रुख अपना रखा है. वह आए दिन हर विभाग में निरीक्षण करते हैं. निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई जाती हैं, उनको सुधारने के लिए कर्मचारियों व अधिकारियों को सचेत रहने के निर्देश देते हैं. साथ ही साथ जो भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी व कर्मचारी हैं, उनके खिलाफ एफआईआर व विभागीय कार्रवाई करने के भी निर्देश देते हैं.
वहीं जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने मंगलवार को निर्माणाधीन गौशाला ग्राम खण्डोली ब्लॉक राजेपुर का निरीक्षण किया. ग्राम खण्डोली ब्लॉक राजेपुर में एक मात्र यही भूमि गोवंश आश्रय स्थल के लिए चिह्नित की गई थी. ब्लॉक राजेपुर में बाढ़ के समय में जलभराव की समस्या होने के कारण कोई अन्य जगह चिह्नित नहीं हो सकी थी. विगत 5 माह पूर्व ग्राम खण्डोली में चिह्नित भूमि पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी, राजेपुर को तत्काल क्षेत्र पंचायत से गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए थे, परन्तु अभी तक निर्माण कार्य शुरू ही नहीं कराया गया.
निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि क्षेत्र पंचायत की बैठकें न होने के कारण गोवंश आश्रय स्थल खण्डोली के निर्माण के साथ ब्लॉक में सभी विकास कार्य नहीं हो सके. ब्लॉक राजेपुर में विकास कार्यों को रोकने में लेखाकार सुनील कटियार की बड़ी भूमिका देखी गई है. इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई एवं सुनील कटियार लेखाकार ब्लॉक राजेपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए. खण्ड विकास अधिकारी गगन दीप राजेपुर से स्पष्टीकरण मांगा.
पढ़ें- मां विंध्यवासिनी मंदिर खुला, 12 घंटे तक ही दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु