फर्रुखाबाद: जिले के मोहम्मदाबाद विकासखंड में जिलाधिकारी मान्वेंद्र सिंह ने रविवार को पीएचसी (प्राथमिक चिकित्सा केंद्र) सिरौली का निरीक्षण किया. इस दौरान पीएचसी पर ताला लगा मिला. इसके बाद जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी को निलंबित करने के निर्देश दिए.
112 मरीजों का किया गया प्रशिक्षण
रविवार को विकासखंड मोहम्मदाबाद के गांव सिरौली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में डॉ. शैलेंद्र यादव, डॉ. जितेंद्र सिंह, राधा फार्मासिस्ट संजीव शाक्य के अखिलेश कुमार उपस्थिति थे. दोपहर 2 बजे तक 112 मरीजों का प्रशिक्षण कर दवाओं का वितरण किया गया.
मेले का कार्यक्रम शाम 5 बजे तक रखा गया था, लेकिन मेला महज 2 बजे तक चला. दोपहर 2:40 के बाद जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह पीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण में जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरौली में ताला लटका पाया. इस पर डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी शैलेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए. साथ ही पीएससी की टूटी पड़ी बाउंड्री वॉल की शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए.
सीएचसी मोहम्मदाबाद के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौरभ कटियार ने बताया कि पीएचसी सिरौली में आयोजित मेले में 112 मरीजों का प्रशिक्षण कर दवाओं का वितरण किया गया. दोपहर बाद 2 बजे शैलेंद्र कुमार ने मेले का समापन किया.