फर्रुखाबाद: डीएम मानवेंद्र सिंह के निरीक्षण के दौरान डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई. इस दौरान एसएनसीयू वार्ड में तैनात चिकित्सक समेत 21 कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिले, जबकि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बंद मिला. डीएम ने सीएमएस को ड्यूटी से नदारद डॉक्टर और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
महत्वपूर्ण बिंदु-
- डीएम के निरीक्षण में खुली डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल के अव्यवस्थाओं की पोल
- डॉक्टर समेत 21 कर्मचारी ड्यूटी से मिले नदारद, जन औषधि केंद्र भी मिला बंद
- डीएम मानवेंद्र सिंह ने सीएमस डॉ. एसपी सिंह को दिए कार्रवाई के निर्देश
डीएम ने किया लोहिया अस्पताल का निरीक्षण
डीएम मानवेंद्र सिंह ने लोहिया अस्पताल की ओपीडी, इमरजेंसी और वार्ड आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से दवा व खाना मिलने के बारे में पूछा. इसके बाद डीएम साहब प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे तो वह बंद मिला. इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने सीएमओ डॉ. वंदना सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए. वहीं अस्पताल में एक माह से बंद पड़े सैनिटाइजेशन टनल से जब जिलाधिकारी गुजरे तो वह नहीं चला. इस पर भी डीएम ने नाराजगी जताई. इसके बाद वे एसएनसीयू वार्ड पहुंचे तो वहां डाॅ. शिवाशीष उपाध्याय और स्टाफ नर्स गायब मिलीं. इसके बाद डीएम कुपोषित बच्चों के लिए बने एनआरसी वार्ड में गए, तो पता चला कि वहां कई महीनों से कोई बच्चा ही भर्ती नहीं हुआ है. इस पर उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को बच्चों को भर्ती कराने के निर्देश दिए.
डॉक्टर और 21 कर्मचारी मिले ड्यूटी से नदारद
डीएम के निरीक्षण के दौरान डॉ. शिवाषीश, काउंसलर विजय सिंह, एलटी नरेंद्र मिश्रा, सुमित कुमार, जितेंद्र सिंह और अमृता, नर्सिंग स्टाफ में नावेद रहमानी, रोहित त्रिवेदी, शिवा चौहान और प्रदीप कुमार के साथ स्टाफ नर्स प्रतिभा देवी, शाहिना बानो, इंद्रेश कुमार, अर्चना और रैना श्रीवास्तव, परीक्षक जितेंद्र कुमार, संतराम, अनुज यादव और विवेक कुमार, आरोग्य मित्र रूचिर कुमार और ऑपरेटर सौरभ कुमार दुबे अनुपस्थित मिले. डीएम ने सीएमएस डॉ. एसपी सिंह को सभी से स्पष्टीकरण मांग कर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए.