फर्रुखाबाद: जिले में गुरुवार को नलकूप का छप्पर ठीक करते समय पटिया टूट गई, जिससे एक दिव्यांग शख्स कुएं में गिर गया. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई, लेकिन कुएं में गैस होने की आशंका के चलते दमकलकर्मी उसमें उतरने का साहस नहीं जुटा सके. करीब छह घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दिव्यांग के शव को कुएं से बाहर निकाला जा सका.
क्या है पूरा मामला-
- मामला जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव हिसामपुर का है.
- यहां 58 वर्षीय दिव्यांग रमेश चंद्र दुबे का नलकूप खेत में है और उसी के पास कुआं है.
- बता दें कि कुआं पूरी तरह से सूख चुका है.
- गुरुवार शाम को रमेश चंद्र छप्पर ठीक कर रहे थे. इस दौरान पटिया टूटने से वह कुएं में गिर गए.
- देर रात तक घर न पहुंचने पर पत्नी सरोज खोजबीन करने ट्यूबवेल पर पहुंची, तो वहां पता नहीं चला.
- सरोज ने आसपास के लोगों को रमेश चंद्र के लापता होने की जानकारी दी.
- इसके बाद गांव के अन्य ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान रमेश चंद्र कुएं में पड़े दिखाई दिए.
मौके पर पहुंची पुलिस
- इसकी सूचना पुलिस को दी गई. एसडीएम सदर अनिल कुमार, सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे.
- इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया.
- फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कुएं में गैस होने की आशंका जताई.
- इस पर दमकल ने रमेश चन्द्र के भतीजे अमित को कुएं में उतारा, जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया.