ETV Bharat / state

जिला संगठन प्रभारी ने देखीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां

फर्रुखाबाद में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री नवनियुक्त जिला संगठन प्रभारी बाबूराम निषाद ने बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की. पंचायत चुनाव की तैयारी की कार्य योजना को देखते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की 77% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है.

जिला संगठन प्रभारी ने तैयारियों को परखा
जिला संगठन प्रभारी ने तैयारियों को परखा
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 7:55 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में भाजापा के (वित्त विकास निगम अध्यक्ष) उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री और नवनियुक्त जिला संगठन प्रभारी बाबूराम निषाद ने बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की. कंपिल मंडल की बैठक गेस्ट हाउस में हुई. इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सत्य वर्धन सिंह राठौर ने की.

'संगठन की भूमिका महत्वपूर्ण'

संगठन जिला प्रभारी ने पंचायत चुनाव की तैयारी की कार्य योजना को देखते हुए कहा कि प्रदेश की 77% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है. गांव के विकास से ही देश और प्रदेश का विकास संभव है. पार्टी कार्यकर्ता सैद्धांतिक मूल्यों को आत्मसात करते हुए सुचिता, सुशासन और आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करें. एक समय पार्टी को शहर की पार्टी कहा जाता था, वह पार्टी 2014 चुनाव के बाद सर्वजन की पार्टी हो गई. पंचायत चुनाव जीतने के लिए संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.

'गांव में भी बीजेपी के प्रतिनिधित्व की मांग'

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सुशासन के संकल्प को चरितार्थ करते हुए आम जनमानस की मांगों को पूरा किया है. प्रदेश की जनता ने छलावा करने वाले दलों को सत्ता से बेदखल करके 2017 में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनाई है. योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एवं सुशासन को प्राथमिकता दी है. आज जनता गांव में भी बीजेपी के प्रतिनिधित्व की मांग कर रही है.

'फिर आएगी बीजेपी'

बाबूराम निषाद ने कहा कि गांव की सरकार से ही 2022 विधानसभा चुनाव में भी फिर भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी. वार्ड एवं ब्लॉक स्तर पर भाजपा समर्थन के साथ प्रत्याशी उतारेगी. पार्टी समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ यदि कोई भाजपा कार्यकर्ता नामांकन करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ समर्थित प्रत्याशी को जिताना होगा.

बनाई गई कार्यक्रमों की विस्तृत कार्य योजना

जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कि पंचायत चुनाव से संबंधित संगठन के कार्यक्रमों की विस्तृत कार्य योजना 6 फरवरी से 15 फरवरी के मध्य सभी वार्डों में आयोजित होंगी. 18 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति, बूथ पर निवास करने वाले जिला, क्षेत्र, मंडल स्तर के कार्यकर्ता और विचार परिवार से संबंधित व्यक्तियों की बैठकें होंगी. 1 मार्च से 8 मार्च के मध्य सभी ग्राम सभाओं में ग्राम चौपाल और ग्राम संपर्क अभियान चलाया जाएगा. ग्राम चौपाल अभियान के अंतर्गत प्रतिभाशाली युवाओं एवं लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. ग्राम संपर्क अभियान के अंतर्गत डोर टू डोर जाकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार के कार्यों की उपलब्धियों की जानकारी पहुंचाने का कार्य करें. बैठक का संचालन मंडल महामंत्री विवेक चौहान ने किया.

फर्रुखाबाद: जिले में भाजापा के (वित्त विकास निगम अध्यक्ष) उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री और नवनियुक्त जिला संगठन प्रभारी बाबूराम निषाद ने बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की. कंपिल मंडल की बैठक गेस्ट हाउस में हुई. इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सत्य वर्धन सिंह राठौर ने की.

'संगठन की भूमिका महत्वपूर्ण'

संगठन जिला प्रभारी ने पंचायत चुनाव की तैयारी की कार्य योजना को देखते हुए कहा कि प्रदेश की 77% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है. गांव के विकास से ही देश और प्रदेश का विकास संभव है. पार्टी कार्यकर्ता सैद्धांतिक मूल्यों को आत्मसात करते हुए सुचिता, सुशासन और आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करें. एक समय पार्टी को शहर की पार्टी कहा जाता था, वह पार्टी 2014 चुनाव के बाद सर्वजन की पार्टी हो गई. पंचायत चुनाव जीतने के लिए संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.

'गांव में भी बीजेपी के प्रतिनिधित्व की मांग'

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सुशासन के संकल्प को चरितार्थ करते हुए आम जनमानस की मांगों को पूरा किया है. प्रदेश की जनता ने छलावा करने वाले दलों को सत्ता से बेदखल करके 2017 में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनाई है. योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एवं सुशासन को प्राथमिकता दी है. आज जनता गांव में भी बीजेपी के प्रतिनिधित्व की मांग कर रही है.

'फिर आएगी बीजेपी'

बाबूराम निषाद ने कहा कि गांव की सरकार से ही 2022 विधानसभा चुनाव में भी फिर भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी. वार्ड एवं ब्लॉक स्तर पर भाजपा समर्थन के साथ प्रत्याशी उतारेगी. पार्टी समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ यदि कोई भाजपा कार्यकर्ता नामांकन करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ समर्थित प्रत्याशी को जिताना होगा.

बनाई गई कार्यक्रमों की विस्तृत कार्य योजना

जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कि पंचायत चुनाव से संबंधित संगठन के कार्यक्रमों की विस्तृत कार्य योजना 6 फरवरी से 15 फरवरी के मध्य सभी वार्डों में आयोजित होंगी. 18 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति, बूथ पर निवास करने वाले जिला, क्षेत्र, मंडल स्तर के कार्यकर्ता और विचार परिवार से संबंधित व्यक्तियों की बैठकें होंगी. 1 मार्च से 8 मार्च के मध्य सभी ग्राम सभाओं में ग्राम चौपाल और ग्राम संपर्क अभियान चलाया जाएगा. ग्राम चौपाल अभियान के अंतर्गत प्रतिभाशाली युवाओं एवं लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. ग्राम संपर्क अभियान के अंतर्गत डोर टू डोर जाकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार के कार्यों की उपलब्धियों की जानकारी पहुंचाने का कार्य करें. बैठक का संचालन मंडल महामंत्री विवेक चौहान ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.