बरेली : पशुओं से लगाव और देखभाल करने की ललक बरेली के पशु प्रेमी आदित्य गंगवार को काफी महंगा पड़ गया. आदित्य दो महीन पहले खूंखार और प्रतिबंधित प्रजाति के कुत्ते पिटबुल को घर लाए थे. कुत्ता किसी चीज से काफी जल गया था. आदित्य उसका इलाज कराने के बाद घर पर रख लिया था. सोमवार को पिटबुल ने आदित्य पर हमला कर उसका मुंह नोच डाला और गंभीर रूप से लहूलुहान कर दिया. आदित्य का इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
मामला बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र का है. निजी काॅलेज के मालिक शंकर लाल गंगवार का बेटा आदित्य गंगवार (26) पशु प्रेमी है. वह रास्ते में घायल व बीमार मिले पशु-पक्षियों और जानवरों का इलाज व देखभाल करता है. शंकर लाल गंगवार के अनुसार दो महीने पहले आदित्य को एक घायल पिटबुल कुत्ता मिला था. वह काफी जला हुआ था. आदित्य उसे घर ले आया और डॉक्टर से इलाज कराने के बाद उसकी देखभाल करता था. सोमवार को पिटबुल ने आदित्य पर हमला कर उसका मुंह नोच डाला. पिटबुल के हमले में आदित्य का नीचे का ओंठ कटकर अलग हो गया और मुंह पूरी तरह से खून से लथपथ हो गया. आननफानन उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी सर्जरी करानी पड़ी.
नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आदित्य तिवारी ने बताया कि पिटबुल खूंखार प्रजाति का है. इसे पालने पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद कुछ लोग चोरी छुपे पिटबुल पाल रखे हैं. इसके चलते घटनाएं सामने आ जाती हैं. हालांकि जिनके पास पिटबुल पहले से हैं, तो उनकी नसबंदी कराना जरूरी है. वहीं आदित्य का इलाज करने वाले डॉ. कौशल किशोर ने बताया कि मरीज को उनके पास काफी गंभीर हालत में लाया गया था. हालांकि सर्जरी के बाद हालत अब बेहतर है.
यह भी पढ़ें : बरेली में खूंखार कुत्तों ने दस साल की बच्ची पर बोला हमला, गंभीर रूप से घायल
यह भी पढ़ें : बरेली में खूंखार कुत्तों ने दो बच्चों पर किया हमला, एक की मौत