फर्रुखाबाद : जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बुधवार को अमृतपुर तहसील में चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य के अलावा तहसील परिसर में बने कार्यालय का भी जायजा लिया. इस दौरान कार्यालय में अनिमितत मिलने पर जिलाधिकारी ने अमृतपुर तहसील में पूर्व में तैनात पेशकार शिशुपाल को निलंबित करने का आदेश दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, अमृतपुर तहसील में तैनात पेशकार शिशुपाल का ट्रांसफर हो चुका है, लेकिन अभी तक शिशुपाल ने अपना चार्ज दूसरे को नहीं सौंपा है. जिसकी वजह से पेशकार की अलमारी में लॉक लगा है. निरीक्षण करने निकले डीएम ने जब कार्यालय में कुछ दस्तावेज चेक करने के लिए कहा, तो अलमारी लॉक होने के कारण संबंधित दस्तावेज नहीं मिल सके. जिसके बाद डीएम को पूर्व में तैनात पेशकार शिशुपाल के ट्रांसफर होने के बाद भी चार्ज न दिए जाने की जानकारी हुई.
![जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-fbd-01b-dm-kahbr-pkg-up10096_29092021170556_2909f_1632915356_1030.jpg)
डीएम ने जब कार्यालय में मौजूद पेशकार से दस्तावेज का रजिस्टर मांगा, तो पेशकार ने बताया कि पूर्व में तैनात पेशकार शिशुपाल ने 18 तारीख से चार्ज नहीं दिया है. इसी बात से नाराज डीएम ने पेशकार शिशुपाल को निलंबित करने का आदेश दिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने तहसील परिसर में बन रहे न्यायालय का भी जायजा लिया.
इस दौरान डीएम ने निर्माण करा रहे अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए. निर्माण कार्य के संबंध में यदि कोई शिकायत मिलती है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- बच्चे को सबक सिखाने के लिए जीभ पर कैंची से किया वार, आरोपी गिरफ्तार