ETV Bharat / state

जल संरक्षण में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें: जिलाधिकारी

फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें जल संरक्षण योजना के तहत मनरेगा कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जल संरक्षण के कार्य में अधिक से अधिक जनसामान्य को जोड़ने पर बल दिया. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम को बताया गया कि बघार नाले पर 5 प्रोजेक्ट बनाकर कार्य करने की योजना बनाई जा रही है.

फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें जल संरक्षण योजना कार्यों की समीक्षा की
फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें जल संरक्षण योजना कार्यों की समीक्षा की
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 3:06 PM IST

फर्रुखाबाद : जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने जल संरक्षण योजना के तहत मनरेगा कार्यों की समीक्षा की. इसमें उन्होंने जल संरक्षण के कार्य में अधिक से अधिक जन सामान्य को जोड़ने पर बल दिया. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम को बताया कि बघार नाले पर 5 प्रोजेक्ट बनाकर कार्य करने की योजना बनाई जा रही है.

पारकोलेशन टैंक का निर्माण होगा

इस योजना के तहत बघार नाले पर हर 200 मीटर की दूरी पर पारकोलेशन टैंक (छोटे कच्चे गड्ढे) का निर्माण कराया जाएगा. इससे अधिक मात्रा में जल संरक्षण किया जा सकेगा. इसके साथ ही डीएम ने पूरे कार्य का डाटाबेस तैयार रखने के निर्देश दिए. साथ ही जल संरक्षण के कार्य में बेहतर प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए.

खेतों की मेड़ों को ऊंचा करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम 2-2 हेक्टेयर के तालाब चिह्नित कर उनका सुन्दरीकरण कराया जाए. साथ ही उनके चारों तरफ ब्रिक मार्ग के साथ बैठने के लिए कुर्सी का निर्माण भी कराया जाए. इस दौरान उन्होंने पुराने कुओं का सुन्दरीकरण कराने और कुठिला झील पर भी प्रोजेक्ट बनाकर कार्य कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही किसानों को टपक और ड्रिप सिंचाई के लिए जागरूक करने को कहा. इस मौके पर प्रभागी निदेशक सामाजिक वानिकी पीके उपाध्यय, सीडीओ डॉ. राजेन्द्र पैंसिया, अधिशाषी अभियंता लघु सिंचाई आदि लोग मौजूद रहे.

फर्रुखाबाद : जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने जल संरक्षण योजना के तहत मनरेगा कार्यों की समीक्षा की. इसमें उन्होंने जल संरक्षण के कार्य में अधिक से अधिक जन सामान्य को जोड़ने पर बल दिया. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम को बताया कि बघार नाले पर 5 प्रोजेक्ट बनाकर कार्य करने की योजना बनाई जा रही है.

पारकोलेशन टैंक का निर्माण होगा

इस योजना के तहत बघार नाले पर हर 200 मीटर की दूरी पर पारकोलेशन टैंक (छोटे कच्चे गड्ढे) का निर्माण कराया जाएगा. इससे अधिक मात्रा में जल संरक्षण किया जा सकेगा. इसके साथ ही डीएम ने पूरे कार्य का डाटाबेस तैयार रखने के निर्देश दिए. साथ ही जल संरक्षण के कार्य में बेहतर प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए.

खेतों की मेड़ों को ऊंचा करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम 2-2 हेक्टेयर के तालाब चिह्नित कर उनका सुन्दरीकरण कराया जाए. साथ ही उनके चारों तरफ ब्रिक मार्ग के साथ बैठने के लिए कुर्सी का निर्माण भी कराया जाए. इस दौरान उन्होंने पुराने कुओं का सुन्दरीकरण कराने और कुठिला झील पर भी प्रोजेक्ट बनाकर कार्य कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही किसानों को टपक और ड्रिप सिंचाई के लिए जागरूक करने को कहा. इस मौके पर प्रभागी निदेशक सामाजिक वानिकी पीके उपाध्यय, सीडीओ डॉ. राजेन्द्र पैंसिया, अधिशाषी अभियंता लघु सिंचाई आदि लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.