फर्रुखाबाद: अमृतपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों बंदर के कूदने से प्राथमिक स्कूल की रसोई घर की छत गिर गई थी. इसे ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इस मामले में डीएम ने जांच के आदेश भी दिए थे. डीएम के आदेश के बाद शुक्रवार को जिला विकास अधिकारी ने रसोई घर की जांच की.
यह भी पढ़ें:- बंदर के कूदते ही गिरा प्राथमिक विद्यालय का रसोईघर, हादसा टला
अमृतपुर क्षेत्र के गुजरपुर गहलवार के प्राथमिक स्कूल की रसोई घर की छत 17 फरवरी को बंदर के कूदने से भरभराकर गिर गई थी. रसोईघर का मलबा गिरने से स्कूल की बाउंड्रीवॉल भी गिर गई. जिस वक्त यह घटना घटी, उस समय स्कूल की प्रधानाध्यापिका रेनू जयंत हैंडपंप पर पानी पीने गई हुई थीं.
ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसका डीएम ने संज्ञान लिया. डीएम मानवेंद्र सिंह ने वीडियो की जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए. डीएम ने जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी. डीएम के आदेश के बाद जिला विकास अधिकारी दुर्गादत्त शुक्ला ने बीडीओ प्रकाश उपाध्याय के साथ स्कूल पहुंचकर रसोईघर की जांच की. बीडीओ ने बताया कि रसोईघर जर्जर था. इससे रसोईघर का छज्जा पहले गिर गया और लेंटर गिरने के साथ ही रसोईघर गिर गया. रसोईघर का मलबा गिरने से बाउंड्रीवॉल गिर गई. इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जाएगी.