फर्रुखाबाद : जिले में गंगा दशहरा पर स्नान करने के लिए आस-पास के जिलों से लाखों की तादाद में श्रद्धालु ट्रेनों की छतों पर बैठकर पहुंचे. बता दें कि प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ट्रेन की छतों पर यात्रियों द्वारा सफर करने की खबर मिलते ही जीआरपी जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने किसी भी यात्री को ट्रेन की छत से उतारने की जहमत नहीं उठाई. वहीं सुबह स्टेशन पर आने वाली सभी ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भरी हुई आ रही है. प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के खड़े होने की भी जगह नहीं है.
आस्था के आगे अपनी जान जोखिम में डालकर स्नान करने पहुचें रहे श्रद्धालु
- धार्मिक नगरी फर्रुखाबाद में गंगा दशहरा पर स्नान करने आस-पास जिलों से लाखों की तादाद में श्रद्धालु ट्रेनों की छतों में बैठकर पहुंचे.
- प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ट्रेन की छत पर यात्रियों द्वारा सफर तय करने की खबर मिलते ही जीआरपी जवान मौके पर तो पहुंचे, लेकिन उन्होंने किसी भी यात्री को ट्रेन की छत से उतारने की जहमत नहीं उठाई.
- ट्रेनों में यात्रियों के खड़े होने की भी जगह नहीं, मजबूरन ट्रेन की छतों पर बैठकर सफर तय कर रहे हैं.