फर्रुखाबाद: जिले में बीते दिन गुरुवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी के पार्क में मानव पैर कटा पड़ा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. पार्क के आसपास प्राइवेट अस्पताल भी हैं, लेकिन सभी ने मानव पैर को लेकर इंकार कर दिया था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की थी. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज निकाल कर मामले की जांच की गई थी. जिसमें एक कुत्ता कहीं से मानव पैर लेकर आता हुआ दिखाई दे रहा है. ईटीवी भारत ने यह खबर प्रमुखता से चलाई तो डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इसका संज्ञान लिया और सीएमओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उपमुख्यमंत्री ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है.
-
जनपद फर्रुखाबाद में आर्थोपेडिक अस्पताल के बाहर कटा पैर मिलने संबंधी प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा CMO, फर्रुखाबाद से उक्त के संबंध में 14 से 23 मार्च तक रिपोर्ट मांगी गयी है। स्थानीय पुलिस द्वारा भी विधिक कार्यवाही की जा रही है।
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) March 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(1/2)
">जनपद फर्रुखाबाद में आर्थोपेडिक अस्पताल के बाहर कटा पैर मिलने संबंधी प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा CMO, फर्रुखाबाद से उक्त के संबंध में 14 से 23 मार्च तक रिपोर्ट मांगी गयी है। स्थानीय पुलिस द्वारा भी विधिक कार्यवाही की जा रही है।
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) March 10, 2023
(1/2)जनपद फर्रुखाबाद में आर्थोपेडिक अस्पताल के बाहर कटा पैर मिलने संबंधी प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा CMO, फर्रुखाबाद से उक्त के संबंध में 14 से 23 मार्च तक रिपोर्ट मांगी गयी है। स्थानीय पुलिस द्वारा भी विधिक कार्यवाही की जा रही है।
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) March 10, 2023
(1/2)
-
दोषी नर्सिंग होम को चिन्हित कर उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी।
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) March 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दोषी नर्सिंग होम को चिन्हित कर उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी।
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) March 10, 2023दोषी नर्सिंग होम को चिन्हित कर उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी।
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) March 10, 2023
जिले के सीएमओ अवनींद्र कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 42 नर्सिंग होम को नोटिस दे चुके हैं और कई को बंद भी करा चुके हैं. बाकी जो नए खुले हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पार्क में पैर कटा मिलने के मामले में उन्होंने बताया कि जिस हॉस्पिटल के पास ये पाया गया है, उसको नोटिस जारी कर जानकारी मांगी गई है.