ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - नागरिकता संशोधन अधिनियम

नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं इसको लेकर फर्रुखाबाद में भी जुमे की नमाज अदा करने के बाद प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में तोड़फोड़ और पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया.

etv bharat
फर्रुखाबाद में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 8:27 PM IST

फर्रुखाबाद: शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में जुलूस निकाला गया. हजारों की संख्या में शामिल लोगों ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया, साथ ही पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की. वहीं जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी आंसू गैस के गोले दागकर लाठीचार्ज किया.

पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा.

टाउन हाॅल से हजारों की संख्या में एकजुट होकर लोग जुलूस निकालने लगे. मौके पर मौजूद सिटी मजिस्टेट व सीओ सिटी मन्नीलाल गौड़ ने लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बेकाबू भीड़ ने नारेबाजी करते हुए चौक चौराहा के पास अचानक वाहनों में आग लगाने के बाद पुलिस पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया, जिसके बाद भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस की तरफ से भी आंसू गैस के गोले दागे गए और पुलिस अधिकारियों के आदेश पर लाठीचार्ज भी किया गया.

पुलिस प्रशासन ने गुरूवार को ही लोगों ने नमाज के बाद नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देने की बात कही थी, जिस पर सिटी मजिस्टेट रत्नप्रिय, एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ टाउन हाॅल स्थित मस्जिद पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए.

नमाज खत्म होने के बाद उक्त अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया, जिसके बाद एएसपी त्रिभुवन सिंह मौके से निकल गए. कुछ ही देर बाद हजारों की संख्या में भीड़ जुटने लगी. यह देख पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे.

ये भी पढ़ें: CAA PROTEST LIVE UPDATE: यूपी में बवाल, मेरठ में प्रदर्शन को दौरान एक की मौत

सिटी मजिस्टेट व सीओ सिटी ने जनपद में धारा 144 लागू होने की बात कहकर भीड़ को जुलूस न निकालने की बात कहकर समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ में शामिल लोग इस पर भी नहीं माने. चौक चौराहे पर पहुंचते ही प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए वाहनों में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव करने लगे.

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अता की गई, जिसके बाद कुछ युवक इकट्ठा होकर जुलूस निकालने लगे और पत्थरबाजी की, जिसको हल्का बल प्रयोग कर रोका गया. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब स्थिति सामान्य है. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है और न ही कोई व्यक्ति घायल हुआ है.

फर्रुखाबाद: शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में जुलूस निकाला गया. हजारों की संख्या में शामिल लोगों ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया, साथ ही पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की. वहीं जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी आंसू गैस के गोले दागकर लाठीचार्ज किया.

पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा.

टाउन हाॅल से हजारों की संख्या में एकजुट होकर लोग जुलूस निकालने लगे. मौके पर मौजूद सिटी मजिस्टेट व सीओ सिटी मन्नीलाल गौड़ ने लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बेकाबू भीड़ ने नारेबाजी करते हुए चौक चौराहा के पास अचानक वाहनों में आग लगाने के बाद पुलिस पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया, जिसके बाद भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस की तरफ से भी आंसू गैस के गोले दागे गए और पुलिस अधिकारियों के आदेश पर लाठीचार्ज भी किया गया.

पुलिस प्रशासन ने गुरूवार को ही लोगों ने नमाज के बाद नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देने की बात कही थी, जिस पर सिटी मजिस्टेट रत्नप्रिय, एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ टाउन हाॅल स्थित मस्जिद पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए.

नमाज खत्म होने के बाद उक्त अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया, जिसके बाद एएसपी त्रिभुवन सिंह मौके से निकल गए. कुछ ही देर बाद हजारों की संख्या में भीड़ जुटने लगी. यह देख पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे.

ये भी पढ़ें: CAA PROTEST LIVE UPDATE: यूपी में बवाल, मेरठ में प्रदर्शन को दौरान एक की मौत

सिटी मजिस्टेट व सीओ सिटी ने जनपद में धारा 144 लागू होने की बात कहकर भीड़ को जुलूस न निकालने की बात कहकर समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ में शामिल लोग इस पर भी नहीं माने. चौक चौराहे पर पहुंचते ही प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए वाहनों में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव करने लगे.

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अता की गई, जिसके बाद कुछ युवक इकट्ठा होकर जुलूस निकालने लगे और पत्थरबाजी की, जिसको हल्का बल प्रयोग कर रोका गया. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब स्थिति सामान्य है. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है और न ही कोई व्यक्ति घायल हुआ है.

Intro:नोट- जनपद में नेट धीमे चलने के कारण दिक्कत हो रही है। खबर रैप से भेजा जा रहा है।।।

एंकर- यूपी के फर्रुखाबाद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नागरिक संशोधन बिल के विरोध में जुलूस निकाला गया. हजारों की संख्या में शामिल लोगों ने वाहनों को आग के हवाले कर पुलिस पर जमकर पत्थरबजी की.जवाब में पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागकर लाठीचार्ज किया. दहशत में आए दुकानदारों ने बाजार बंद कर दिया.हालांकि इस पूरे मामले में कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन की नकामी साफ देखने को मिली.
Body:वीओ-नागरिक संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस बीच फर्रुखाबाद में जुमे की नमाज अता करने के बाद जुलूस निकालकर सीएए का जमकर विरोध किया गया. टाउन हाॅल से हजारों की संख्या में एकजुट होकर जुलूस निकालने लगे. मौके पर मौजूद सिटी मजिस्टेट व सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने लोगों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन बेकाबू भीड़ ने नारेबाजी करते हुए चौक चौराहा के पास अचानक वाहनों में आग लगाकर पुलिस पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया. जिसके बाद भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए. साथ ही पुलिस अधिकारियों के आदेश पर लाठीचार्ज किया गया.
Conclusion:पुलिस प्रशासन से गुरूवार को ही एक वर्ग के लोगों ने नमाज के बाद नागरिक संशोधन बिल के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देने की बात कही थी. जिस पर सिटी मजिस्टेट रत्नप्रिय, एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ टाउन हाॅल स्थित मस्जिद पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए.नमाज खत्म होने के बाद उक्त अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया. इसके बाद एएसपी त्रिभुवन सिंह मौके से निकल गए. कुछ ही देर बाद हजारों की संख्या में भीड़ जुटने लगी. यह देख पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे. सिटी मजिस्टेट व सीओ सिटी ने जनपद में धारा 144 लागू होने की बात कहकर भीड़ को जुलूस न निकालने की बात कहकर समझाने का प्रयास किया. लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस को धक्का देकर जुलूस निकाला. वहीं चौक चौराहा पर पहुंचते ही नारेबाजी करते हुए वाहनों में आग लगाकर पुलिस पर अचानक पत्थरबाजी होने लगी. यह देख इस दौरान भगदड़ मचता देख दहशत में आए दुकानदारों ने बाजार बंद कर दिया. पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर लाठीचार्ज किया.
बाइट- मानवेंद्र सिंह, जिलाधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.