ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: बारातियों से झगड़ा, खेत में मिला दुल्हन के भाई का शव - फर्रुखाबाद में बरातियों का हंगामा

जिले में एक शादी समारोह में बारातियों को नाश्ता पसंद नहीं आया जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. आरोप है कि गुस्से में आकर दूल्हे ने तीन लोगों को बोलेरो से कुचलने की कोशिश की और दुल्हन के भाई का अपहरण कर हत्या कर दी.

deadbody-of-10-year-old-child-found-in-farrukhabad
खेत में मिला दुल्हन के भाई का शव
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 5:12 PM IST

फर्रुखाबाद: अरसैनी पहाड़पुर निवासी मनोज जाटव की शादी शमशाबाद के ग्राम गोविंददूर असदुल्ला के प्रेमपाल की बेटी से तय हुई थी. सोमवार शाम करीब 8 बजे बारात गांव पहुंची तो लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों के लिए नाश्ते का इंतजाम किया. नाश्ते में कुछ कमी को लेकर लड़के पक्ष और लड़की पक्ष के बीच कुछ कहासुनी शुरू हो गई.

खेत में मिला दुल्हन के भाई का शव

विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ ही देर बाद बात गाली-गलौच के साथ लाठी-डंडे चलने तक पहुंच गई. मौके पर भगदड़ मच गई और बिना शादी किए ही बाराती चले गए. वहीं, लड़की वालों ने बारातियों पर दुल्हन के भाई का अपहरण कर हत्या करने का भी आरोप लगाया है. लड़की पक्ष के लोगों का कहना है कि दूल्हा मनोज नशे की हालत में था और बोलेरो गाड़ी लेकर भागने का प्रयास करने लगा. इसी बीच दूल्हे ने तीन लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी जो घायल हो गए. इसी बीच दुल्हन के 10 वर्षीय भाई प्रियांशु को कार में लेकर दूल्हा मनोज फरार हो गया.

मंगलवार तड़के 10 वर्षीय प्रियांशु का शव खेतों में पड़ा मिला. गांव के लोगों ने शव देखकर प्रियांशु के परिजनों को इस बात की जानकारी दी. परिजनों का आरोप है कि मनोज ने ही प्रियांशु की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया है. घटना की सूचना पाकर कायमगंज सीओ राजवीर सिंह गौर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पीड़ित परिजन की ओर से शमशाबाद थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है. वहीं, एसपी अनिल कुमार मिश्र ने बताया है कि दोनों दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. एक्सीडेंट में बच्चे की मौत हुई है. मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

फर्रुखाबाद: अरसैनी पहाड़पुर निवासी मनोज जाटव की शादी शमशाबाद के ग्राम गोविंददूर असदुल्ला के प्रेमपाल की बेटी से तय हुई थी. सोमवार शाम करीब 8 बजे बारात गांव पहुंची तो लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों के लिए नाश्ते का इंतजाम किया. नाश्ते में कुछ कमी को लेकर लड़के पक्ष और लड़की पक्ष के बीच कुछ कहासुनी शुरू हो गई.

खेत में मिला दुल्हन के भाई का शव

विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ ही देर बाद बात गाली-गलौच के साथ लाठी-डंडे चलने तक पहुंच गई. मौके पर भगदड़ मच गई और बिना शादी किए ही बाराती चले गए. वहीं, लड़की वालों ने बारातियों पर दुल्हन के भाई का अपहरण कर हत्या करने का भी आरोप लगाया है. लड़की पक्ष के लोगों का कहना है कि दूल्हा मनोज नशे की हालत में था और बोलेरो गाड़ी लेकर भागने का प्रयास करने लगा. इसी बीच दूल्हे ने तीन लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी जो घायल हो गए. इसी बीच दुल्हन के 10 वर्षीय भाई प्रियांशु को कार में लेकर दूल्हा मनोज फरार हो गया.

मंगलवार तड़के 10 वर्षीय प्रियांशु का शव खेतों में पड़ा मिला. गांव के लोगों ने शव देखकर प्रियांशु के परिजनों को इस बात की जानकारी दी. परिजनों का आरोप है कि मनोज ने ही प्रियांशु की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया है. घटना की सूचना पाकर कायमगंज सीओ राजवीर सिंह गौर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पीड़ित परिजन की ओर से शमशाबाद थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है. वहीं, एसपी अनिल कुमार मिश्र ने बताया है कि दोनों दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. एक्सीडेंट में बच्चे की मौत हुई है. मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.