ETV Bharat / state

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या का आरोप - फर्रुखाबाद मोहम्मदाबाद में मिला युवक का शव

यूपी के फर्रुखाबाद में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

फर्रुखाबाद मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र
फर्रुखाबाद मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 12:29 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. मृतक के भाई ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. युवक अपने ननिहाल में रहता था, वह कुछ दिन पहले ही अपने घर पर आया था. उसका शव मंगलवार शाम खेत में आम के पेड़ से लटका मिला. पुलिस मौके पर पहुंकर मामले की जांच कर रही है.

जानें पूरा मामला
मामला मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव अभयपुर नगरिया का है. मृतक दिनेश के भाई मनीष ने बताया कि उनकी ननिहाल जनपद कन्नौज कोतवाली गुरसहायगंज के गांव नगला भूढ़ा में है. ननिहाल में दिनेश को जमीन मिली थी. वह ननिहाल में ही रहते थे. उन्होंने अभयपुर नगरिया स्थित अपने खेत बटाई पर दे रखे थे. दिनेश 8 दिन पहले हिसाब करने आए थे, तो उनका खेत बटाई पर काम कर रहे लोगों से विवाद हो गया था.
पढ़ें- प्राथमिक विद्यालय के टीचर की इलाज के अभाव में मौत

मनीष ने बताया कि खेत पर जाते समय दिनेश का भांजा भी साथ था, जिसे उन्होंने कहीं काम से भेज दिया था. वह जब वापस लौटा तो शव पेड़ से लटकता मिला. वहीं कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच की जा रही है. साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

फर्रुखाबाद: जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. मृतक के भाई ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. युवक अपने ननिहाल में रहता था, वह कुछ दिन पहले ही अपने घर पर आया था. उसका शव मंगलवार शाम खेत में आम के पेड़ से लटका मिला. पुलिस मौके पर पहुंकर मामले की जांच कर रही है.

जानें पूरा मामला
मामला मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव अभयपुर नगरिया का है. मृतक दिनेश के भाई मनीष ने बताया कि उनकी ननिहाल जनपद कन्नौज कोतवाली गुरसहायगंज के गांव नगला भूढ़ा में है. ननिहाल में दिनेश को जमीन मिली थी. वह ननिहाल में ही रहते थे. उन्होंने अभयपुर नगरिया स्थित अपने खेत बटाई पर दे रखे थे. दिनेश 8 दिन पहले हिसाब करने आए थे, तो उनका खेत बटाई पर काम कर रहे लोगों से विवाद हो गया था.
पढ़ें- प्राथमिक विद्यालय के टीचर की इलाज के अभाव में मौत

मनीष ने बताया कि खेत पर जाते समय दिनेश का भांजा भी साथ था, जिसे उन्होंने कहीं काम से भेज दिया था. वह जब वापस लौटा तो शव पेड़ से लटकता मिला. वहीं कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच की जा रही है. साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.