फर्रुखाबादः जिले के थाना कमालगंज क्षेत्र (Police station Kamalganj area) में एक 20 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि मामला थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम कल्लू नगला बहोरनपुर टप्पा हवेली का है. जहां गांव के सुदेश का शव बाग में पेड़ पर गमछे से लटकते पाए जाने पर परिजनों में हड़कंप मच गया. युवक के शव की सूचना पर मौके पर ग्रामिणों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने कहा कि युवक तीन दिन पूर्व गुजरात से वापस आया था. परिजनों ने कहा कि युवक के चेहरे पर चोट के निशान हैं. उसकी हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया गया है.
यह भी पढ़ें-चोरी की बाइकों के साथ पकड़ा गया 'अजय देवगन'
मामले में सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल कर रही है.