फर्रुखाबाद. जिले के एक गांव में ग्रामीणों ने तालाब में युवक का शव तैरता देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला थाना कायमगंज क्षेत्र के ग्राम बरझाला का है. यहां युवक का शव तालाब में मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई. जानकारी के अनुसार कायमगंज क्षेत्र के गांव बरझाला में सुबह ग्रामीणों ने गांव के तालाब में एक युवक का शव तैरते हुए देखा. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तत्काल ग्राम प्रधान व पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें- दबंगों ने बीच सड़क दारोगा पर बरसाए थप्पड़, गिरफ्तार
जानकारी होते ही पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे सीओ सोहराब कायमगंज आलम संजय मिश्र ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व जांच पड़ताल शुरू कर दी. शव की शिनाख्त पड़ोस के ही गांव पपड़ी खुर्द निवासी के रूप में हुई है. मामला विधायक के गांव से जुड़ा होने से पुलिस अलर्ट होकर जांच कर रही है.
वहीं, सीओ सोहराब आलम ने बताया कि युवक की शिनाख्त हो गई है. युवक पास के ही गांव पपड़ी खुर्द का निवासी था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. युवक 10-15 दिनों से घर से गायब था. परिजनों के मुताबिक वह नशे का आदी था. अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप