फर्रुखाबाद : जिले के अमृतपुर क्षेत्र में दसवीं के छात्र का शव गांव से बाहर बाग में पेड़ से लटकता मिला. छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छात्र के परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि स्कूल से आने के बाद छात्र घर से निकला तो लौटकर नहीं आया. रविवार सुबह उसकी लाश गांव के लोगों ने बाग में पाई. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.
ग्राम कोटियापुर निवासी राम किशोर राजपूत (17) हाईस्कूल का छात्र था. घरवालों के मुताबिक शनिवार को स्कूल से आने के बाद वह घर से निकला. इसके बाद घरवाले उसका इंतजार ही करते रहे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. उसकी काफी तलाश घरवालों ने की. सुबह गांव के बाहर बाग में राम किशोर का शव पेड़ से लटकता पाया गया. गांववालों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी. इसके बाद घरवाले रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक छात्र की मां बिटोली देवी ने बेटे की हत्या कर शव बाग में लटकाने का आरोप लगाया है. साथ ही गांव के कुछ लोगों का नाम लेते हुए आरोप लगाया है कि उसके बेटे को मारापीटा गया और फिर हत्या कर दी गई. कहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गए हैं.
इधर इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.