फर्रुखाबाद : जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र में दबंगो द्वारा दलित परिवार को धमकाने और तोड़फोड़ करने का मामला आया है. आरोप है कि कमालगंज थाना क्षेत्र मोहन नगला नारायनपुर गढिया निवासी दलित अशोक जाटव के घर जाकर दबंगों ने तोड़फोड़ की और अशोक जाटव की बेटी की शादी के लिए लगाया गया मंडप उखाड़कर फेंक दिया.
घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने महमदपुर अचला गांव निवासी राशिद, तारिक, वारिस फैसल, शहनवाज, राशिद व सलीम के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पीड़ित पक्ष के परिजन अशोक ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उसके घर घुसकर तोड़फोड़ की है. दबंगों ने शादी के लिए लगाया गया मंडप उखाड़ दिया और आग लगा दी. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है, पुलिस कार्यवाही कर रही है. पुलिस ने गांव में छापा मारकर आरोपी सलीम को हिरासत में ले लिया है. युवती की शादी समारोह के लिए हल्का इंचार्ज विक्रम सिंह की ड्यूटी लगाई गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, नगला नारायनपुर गढिया निवासी अशोक की बेटी की सोमवार को शादी होनी थी. इसी शादी को रुकवाने के लिए दबंग आज शाम अशोक के घर में घुस गए और जाति सूचक गालियां देने लगे. जब अशोक ने उनका विरोध किया, तो आरोपियों ने मारपीट और तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं दबंगो ने युवती की शादी के लिए लगाए गए मंडप को उखाड़ दिया. अशोक ने जब मदद के लिए गांव के लोगों को पुकारा, तो दबंग दीवार कूदकर भाग गए.
इसे पढ़ें- अविनाशी काशी में हर-हर महादेव के साथ गूंजा नमो-नमो...