फर्रूखाबाद: मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों के पास अवैध तमंचा, खोखा कारतूस बरामद किया है. घायल बदमाशों का इलाज लोहिया अस्पताल में चल रहा है.
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सूचना मिली कि धीरपुर स्थित गौशाला के पास कुछ लोग संदिग्ध खड़े हैं. वे चोरी और डकैती की घटना बना रहे हैं. इसके बाद थाना मोहम्मदाबाद पुलिस के साथ ही एसओजी टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी की गई. पुलिस ने उनको चेतावनी दी. लेकिन, उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग की और पांच बदमाशों को दबोचा लिया. इसमें से दो बदमाशों को गोली लगी है. घायल बदमाशों को मोहम्मदाबाद सीएससी में लाया गया. यहां से उन्हें लोहिया अस्पताल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: पुलिस ने 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, 7 किलो चांदी बरामद
पूछताछ में इन पांचोे के नाम का पता चला. इनके नाम रामजीत, महावीर, विकास, बृजेश और संतोष हैं. इसमें से रामजीत और महावीर थाना नवाबगंज के रहने वाले हैं. रामजीत के ऊपर 20 मुकदमे दर्ज हैं. महावीर के ऊपर 24 मुकदमे दर्ज हैं. रामजीत कई मामलों में वांछित चल रहा था. रामजीत के ऊपर 25000 का इनाम भी था. यह गैंग फर्रुखाबाद के आसपास के जितने भी जिले हैं वहां चोरी, लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था. एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि ये सभी अपराधी हैं. ये लोग लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने वाले थे. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप