ETV Bharat / state

Farrukhabad News: ससुराल आया युवक गंगा नदी में डूबा, बाढ़ के पानी में डूबकर हुई मौत - Youth drowned in Ganga in Farrukhabad

फर्रुखाबाद में ससुराल आया एक युवक अपने सालों के साथ गंगा नदी नहाने गया था. इस दौरान गहरे पानी में जाने डूबकर युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

ससुराल आ
ससुराल आ
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 8:11 PM IST

फर्रुखाबाद: जनपद के राजेपुर थाना क्षेत्र में गंगा नदी में नहाने गया एक युवक गहरे पानी में डूबकर लापता हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बरामद कर लिया. शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.


राजेपुर थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज ने बताया की थाना नवाबगंज के ग्राम उखरा निवासी सुरजीत (23) अपनी ससुराल थाना राजेपुर के ग्राम रामपुर जोगराजपुर में संतोष के घर शनिवार को आया था. रविवार को वह अपने चचेरे साले आलोक और अजय के साथ गांव के बगल से निकली गंगा नदी में नहाने पहुंच गया. सुरजीत अपने दोनों चचेरे सालों के साथ गंगा नदी में नहा रहा था. इसी दौरान सुरजीत गहरे पानी में जाने से डूबने लगा. दोनों सालों की चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए. सूचना पर पहुंची सुरजीत की पत्नी अमिता और सास जावित्री देवी का रो-रोकर बुराल हाल हो गया. सूचना पर पुलिस भी गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंच गई. काफी खोजबीन के बाद गोताखोरों ने सुरजीत को बरामद कर लिया. परिजन तुंरत सुरजीत को लेकर सीएचसी राजेपुर पहुंचे. इस दौरान एसडीएम भी अस्पताल पहुंच गए. लेकिन यहां चिकित्सकों ने सुरजीत को मृत घोषित कर दिया.


एसडीएम गजराज सिंह ने बताया कि लोगों को बढ़ रही गंगा नदी में नहाने के लिए सचेत कर दिया गया था. यहां कई गांवों में गंगा का पानी बढ़ता जा रहा है. इसके बावजूद भी लोग नहाने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.

फर्रुखाबाद: जनपद के राजेपुर थाना क्षेत्र में गंगा नदी में नहाने गया एक युवक गहरे पानी में डूबकर लापता हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बरामद कर लिया. शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.


राजेपुर थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज ने बताया की थाना नवाबगंज के ग्राम उखरा निवासी सुरजीत (23) अपनी ससुराल थाना राजेपुर के ग्राम रामपुर जोगराजपुर में संतोष के घर शनिवार को आया था. रविवार को वह अपने चचेरे साले आलोक और अजय के साथ गांव के बगल से निकली गंगा नदी में नहाने पहुंच गया. सुरजीत अपने दोनों चचेरे सालों के साथ गंगा नदी में नहा रहा था. इसी दौरान सुरजीत गहरे पानी में जाने से डूबने लगा. दोनों सालों की चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए. सूचना पर पहुंची सुरजीत की पत्नी अमिता और सास जावित्री देवी का रो-रोकर बुराल हाल हो गया. सूचना पर पुलिस भी गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंच गई. काफी खोजबीन के बाद गोताखोरों ने सुरजीत को बरामद कर लिया. परिजन तुंरत सुरजीत को लेकर सीएचसी राजेपुर पहुंचे. इस दौरान एसडीएम भी अस्पताल पहुंच गए. लेकिन यहां चिकित्सकों ने सुरजीत को मृत घोषित कर दिया.


एसडीएम गजराज सिंह ने बताया कि लोगों को बढ़ रही गंगा नदी में नहाने के लिए सचेत कर दिया गया था. यहां कई गांवों में गंगा का पानी बढ़ता जा रहा है. इसके बावजूद भी लोग नहाने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- गंगा नदी में परिजनों के साथ नहाने गए 2 युवक डूबे, एक की मौत

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन तार में केबिल फंसाकर नहाने में आग का गोला बना युवक, देखकर सहम जाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.