फर्रुखाबाद: मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ शोहदे ने छेड़छाड़ की. इससे वह परेशान हो गई और शनिवार देर रात किशोरी ने आत्महत्या का प्रयास किया. परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए. वहां हालत बिगड़ने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है. हालांकि, पुलिस के मुताबिक, छात्रा की हालत खतरे से बाहर है. वहीं, बताया गया कि शोहदा पहले भी कई बार छात्रा को परेशान कर चुका है
मऊदरवाजा थाना क्षेत्र की निवासी 14 वर्षीय किशोरी को गांव का ही एक युवक लगातार परेशान कर रहा था. पिछले दो वर्ष पूर्व भी युवक ने अभद्रता की थी. पीड़िता की भाभी ने बताया कि शनिवार रात को उसकी ननद के साथ उसी युवक ने बत्तमीजी की. उसने घर में परिजनों को घटना बताई. इसके बाद पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई. परेशान किशोरी ने शनिवार रात कमरे में आत्महत्या का प्रयास किया. परिजनों ने जब किशोरी को आत्महत्या करते देखा तो चीख पुकार मच गई. परिजनों ने जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती करवाया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया. किशोरी को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया. इसके बाद डॉक्टर ने किशोरी को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.
मऊदरवाजा थाना प्रभारी आमोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. पीड़िता के परिजनों से घटना की जानकारी ली. प्रथम दृष्टया पाया गया कि पुराने वाद विवाद का मामला है. तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा. किशोरी की हालत खतरे से बाहर है.
यह भी पढ़ें: बेवफाई करने पर युवक ने गला दबाकर प्रेमिका को मार डाला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: PAC इंस्पेक्टर को अय्याश बताने वाली पत्नी ने ही रची हत्या की साजिश, भाई से करवाया पति का कत्ल