फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कानपुर-फर्रुखाबाद के बीच चलने वाली ट्रेनों में कुछ महिलाएं किन्नर बनकर यात्रियों से वसूली कर रही थी. इसके साथ ही यात्रियों के फंसाने की धमकी दे रही थी. यात्रियों की शिकायत के बाद गुरुवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर ने घेराबंदी कर 3 महिलाओं को दबोच लिया. पुलिस तीनों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
इंस्पेक्टर ने बताया कि लेकिन महिला कांस्टेबलों की वजह से तीनों महिलाओं को ट्रेन से उतारकर थाने ले जाया गया. यहां पूछताछ के बाद तीनों ही महिलाओं को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल लोहिया ले जाया गया. महिलाओं ने अपना नाम नीलू, मयू और निधि बताया है. तीनों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- महिला और पुरुष की तरह किन्नरों के लिए बने अलग शौचालय: किन्नर महामंडलेश्वर भवानी मां