फर्रुखाबाद: जनपद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक शनिवार की रात एक नवविवाहिता को मौत हो गई. नवविवाहिता की मौत के बाद ससुराल वाले घर से फरार हो गए. मौत की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई.
थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी राखी की शादी बीती 2 मई 2023 को मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गंगा दरवाजा निवासी युवक गोलू सक्सेना के साथ शादी हुई थी. शनिवार की रात उसकी मौत हो गई. मृतका के भाई राजू ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन दहेज के लिए उसकी बहन राखी को परेशान कर रहे थे. कई बार उसकी बहन के साथ मारपीट की गई थी. शनिवार की रात उसकी बहन के ससुर राजकुमार ने उसे फोन कर बताया कि उसकी बहन की तबियत ठीक नहीं है. इसके बाद फिर फोन आया कि उसकी मौत हो चुकी है. जब सभी लोग वहां पहुंचे तो उसकी बहन का शव पड़ा हुआ था. साथ ही उसके ससुरालीजन फरार हो गए थे.
मऊदरवाजा थानाध्यक्ष आमोद कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में एक नवविवाहिता की मौत हुई है. पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम साक्ष्य संकलित की है. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. नवविवाहिता के मायकें वालों की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- लखनऊ में पैरोल पर गए 43 कैदी नहीं लौटे, डेढ़ साल से हैं लापता
यह भी पढ़ें- युवती को मंदिर में दर्शन कराने के बहाने ले गया होटल, दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो