फर्रुखाबाद : जिले में शुक्रवार की रात थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम वीरपुर में गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय पाइप में लीकेज से सिलेंडर में आग लग गई. आग की चपेट में आने से एक महिला समेत 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. उन्हें 108 एंबुलेंस से आनन-फानन में डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खाना बनाते समय हादसा : वीरपुर गांव निवासी वसीम खान ने बताया कि उनकी 40 वर्षीय पत्नी जहूरन बेगम गैस चूल्हे पर खाना बना रहीं थीं. गैस सिलेंडर का पाइप से गैस रिसाव हो रहा था. इससे सिलेंडर में आग लग गई. इससे जहूरन, निशा, आशिया, जियान खान, मुस्कान, माहिरा गंभीर रूप से झुलस गईं. घटना के बाद चीख-पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जुट गई. परिजन 108 एंबुलेंस से सभी को लेकर डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल पहुंचे.
जिला अस्पताल में चल रहा उपचार : इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने सभी का इलाज शुरू किया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर झुलसे लोगों को समुचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए. वहीं नायब तहसीलदार मोनिका तिवारी ने जिला अस्पताल लोहिया पहुंचकर आग से झुलसे हुए लोगों के परिजनों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि झुलसे हुए सभी लोगों की हालत स्थिर है. उनका उपचार चल रहा है. इलाज अच्छी तरह करने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : गैस सिलेंडर लीक होने से फास्ट फूड शॉप में लगी भीषण आग, झुलसा युवक
प्रदेश में कहीं गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग तो कहीं ट्रांसफार्मर ने बढ़ायी परेशानी