ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव की ट्रेनिंग लेने पहुंचे कोरोना पॉजिटिव पीठासीन अधिकारी - फर्रुखाबाद के शमशाबाद में पंचायत चुनाव

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में विकास खण्ड शमशाबाद क्षेत्र के गांव नगला वेनी के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पर तैनात शिक्षक ने 24 घण्टे पहले अपनी कोरोना की जांच कराई थी. अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लेकिन उससे पहले उन्हें पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया जा चुका था, और वो ट्रेनिंग सेंटर पर पहुंच चुके थे.

पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव.
पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव.
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 8:21 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में एक पीठासीन अधिकारी बनाये गए सहायक अघ्यापक युधिष्ठिर सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिस समय प्रशिक्षण केंद्र पर वो पहुंचे उसी समय उनको मोबाइल पर सूचना मिली कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं. उनसे ये भी कहा गया कि वे घर से बाहर न निकलें. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र के सम्पर्क काउंटर पर पहुंचकर दी. यह सुनते ही वहां लोगों में हड़कम्प मच गया.

पीठासीन अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

काउंटर पर मौजूद अधिकारियों ने उनका नाम पता नोट किया, फिर उन्हें घर भेजकर कोरेन्टाइन रहने को कहा है. यह शिक्षक नगर क्षेत्र के मोहल्ला अपर दुर्गा कॉलोनी के रहने वाले हैं. जिस प्रकार से जिले में लगातार प्रतिदिन एक सैकड़ा कोरोना पॉजीटिव मरीज निकल रहे हैं, उस लिहाज से यदि सभी कर्मचारियों की दोबारा से जांच कराई जाए तो बहुत से कोरोना पॉजिटिव निकल सकते हैं.

दूसरे पीठासीन अधिकारी को आया चक्कर

त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर मतदान कर्मचारियों को केंद्र पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जब एक शिक्षक ने अपने आप को कोरोना पॉजीटिव बताया, तो यह बात सुनकर दूसरा पीठासीन अधिकारी संजय बाबू चक्कर खाकर कमरे में गिर गए. हालांकि डॉक्टरों की टीम मौके पर होने से उनका तत्काल प्रभाव से प्राथमिक उपचार किया गया.

इसे भी पढे़ं- अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी न होने पाएः सीएम योगी

जिला विकास अधिकारी दुर्गादत्त शुक्ला ने बताया कि जिन कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आ रही है, उनको घर पर रहकर इलाज कराने को कहा जा रहा है. एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, इसकी जानकारी यहां आने पर हुई तो उनको तत्काल यहां से घर भेज दिया गया है.

फर्रुखाबाद : जिले में एक पीठासीन अधिकारी बनाये गए सहायक अघ्यापक युधिष्ठिर सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिस समय प्रशिक्षण केंद्र पर वो पहुंचे उसी समय उनको मोबाइल पर सूचना मिली कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं. उनसे ये भी कहा गया कि वे घर से बाहर न निकलें. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र के सम्पर्क काउंटर पर पहुंचकर दी. यह सुनते ही वहां लोगों में हड़कम्प मच गया.

पीठासीन अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

काउंटर पर मौजूद अधिकारियों ने उनका नाम पता नोट किया, फिर उन्हें घर भेजकर कोरेन्टाइन रहने को कहा है. यह शिक्षक नगर क्षेत्र के मोहल्ला अपर दुर्गा कॉलोनी के रहने वाले हैं. जिस प्रकार से जिले में लगातार प्रतिदिन एक सैकड़ा कोरोना पॉजीटिव मरीज निकल रहे हैं, उस लिहाज से यदि सभी कर्मचारियों की दोबारा से जांच कराई जाए तो बहुत से कोरोना पॉजिटिव निकल सकते हैं.

दूसरे पीठासीन अधिकारी को आया चक्कर

त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर मतदान कर्मचारियों को केंद्र पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जब एक शिक्षक ने अपने आप को कोरोना पॉजीटिव बताया, तो यह बात सुनकर दूसरा पीठासीन अधिकारी संजय बाबू चक्कर खाकर कमरे में गिर गए. हालांकि डॉक्टरों की टीम मौके पर होने से उनका तत्काल प्रभाव से प्राथमिक उपचार किया गया.

इसे भी पढे़ं- अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी न होने पाएः सीएम योगी

जिला विकास अधिकारी दुर्गादत्त शुक्ला ने बताया कि जिन कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आ रही है, उनको घर पर रहकर इलाज कराने को कहा जा रहा है. एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, इसकी जानकारी यहां आने पर हुई तो उनको तत्काल यहां से घर भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.